विकास खंड जमानिया परिसर में रोजगार मेले का किया आयोजन - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

विकास खंड जमानिया परिसर में रोजगार मेले का किया आयोजन

#DRS NEWS 24Live
गाजीपुर:रिपोर्ट मोहम्मद कादिर:जिला सेवायोजन कार्यालय  गाजीपुर के तत्वाधान में विधान सभा जमानियॉ के अन्तर्गत विकास खण्ड  जमानियॉ परिसर में रोजगार  मेले का आयोजन किया गया। जिसमें प्रतिभागी कम्पनियॉं एल0एण्ड0टी0 कान्स्ट्रक्सन बैगलूरू  जी4एस सिक्योरिटी गार्ड नोएडा  अलायंस गो स्टाफिंग सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड मोहाली  टी0डी0एस0 ग्रुप चण्डीगढ़  पीपल ट्री ऑनलाइन  मीरजापुर  रोहित हाईब्रीड सीड्स प्रा0लि0  रौजा गाजीपुर एवं वी0एस0डी0 टायर एण्ड ट्यूब सर्विस द्वारा ब्रान्च मैनेजर  फील्ड आफीसर मैकेनिक  इलेक्ट्रिशियन  फीटर कम्प्यूटर आपरेटर  सिक्योरिटी गार्ड  हेल्पर आदि पदों पर चयन किया गया। मेले में लगभग 320 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया जिसमें से विभिन्न पदों पर कुल 101 अभ्यर्थियों का अन्तिम राउंड हेतु चयन किया गया। भारत के कार्यबल को कुशल बनाकर अंर्तराष्ट्रीय अवसरों से जोड़ने हेतु भारत सरकार के स्किल इण्डिया मिशन के तहत स्किल इण्डिया इंटरनेशल सेन्टर एसआईआईसी वाराणसी द्वारा उक्त विकास खण्ड परिसर में प्री काउंसिलिंग की गयी। जिसमें दुबई  अबुधाबी  शारजाह  सऊदी अरब देेशों में इलेक्ट्रिशियन फिटर  हेेेेल्पर  क्लीनर  माली  ए.सी. टेक्नीशियन  सिक्योरिटी गार्ड कुक  वेटर  मैकेनिकल ड्राफ्ट्समैन  मेसन  ड्राइवर इत्यादि जॉब रोल्स के लिए प्री काउंसलिंग में लगभग 90 अभ्यर्थियों का एसआईआईसीए वाराणसी टीम द्वारा काउंसलिंग की गयी जिसमें से 54 अभ्यर्थी विदेशों में रोजगार पाने हेतु योग्य पाये गये जिसमें से 26 अभ्यर्थी पासपोर्टधारी है। इन सभी योग्य अभ्यर्थियों को अन्तिम चयन हेतु  एसआईआईसीए वाराणसी सेन्टर पर काल किया जायेगा। आगामी रोजगार मेेला विधान सभा जंगीपुर के अन्तर्गत विकास खण्ड-मरदह परिसर में दिनांक-03.03.2023 को प्रस्तावित है।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment