होली पर कानून व्यवस्था के दृष्टिगत लगाई गई कर्मचारियों की ड्यूटी - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

होली पर कानून व्यवस्था के दृष्टिगत लगाई गई कर्मचारियों की ड्यूटी

#DRS NEWS 24Live
जौनपुर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व द्वारा 07 मार्च एवं 08 मार्च 2023 को होली के त्यौहार के अवसर पर कानून व्यवस्था के दृष्टिगत अधिकारियों/कर्मचारियों की ड्यूटी ई-डिस्टिक सेल में स्थापित कंट्रोल रूम जिसका दूरभाष नंबर 9454417117 व 260666 है में लगाई गई है। 07 मार्च को प्रातः 8:00 से 4:00 तक कंप्यूटर ऑपरेटर मनोज कुमार एवं अहलमद न्यायालय तहसीलदार न्यायिक हर्षित श्रीवास्तव, सायं 4:00 बजे से रात्रि 12:00 बजे तक कंप्यूटर ऑपरेटर सुनील कुमार गौतम एवं कनिष्ठ सहायक सम्बद्ध नजारत सदर कलेक्ट्रेट अजीत कुमार, 08 मार्च 2022 को रात्रि 12:00 बजे से प्रातः 8:00 बजे तक कंप्यूटर ऑपरेटर दिवाकर कांत सोनकर एवं योगेंद्र प्रताप सोनकर, प्रातः 8:00 से सायं सांय 4:00 तक साहूकारी लिपिक कलेक्ट्रेट समीउल्लाह, सामान्य लिपिक कलेक्ट्रेट हारून रशीद, सायं 4:00 बजे से रात 12:00 बजे तक अपील अहमद न्यायालय जिला अधिकारी मोहम्मद अनवर, सहायक राजस्व लेखाकार तहसील मछलीशहर अय्यूब सिद्दीकी, 09 मार्च 2023 को रात्रि 12:00 बजे से प्रातः  8:00 बजे तक अरेंजर सदर राजस्व अभिलेखागार कलेक्ट्रेट मोहम्मद मामूर खा, सहायक राजस्व लेखाकार तहसील मड़ियाहूं अब्दुरर्रहीम को तैनात किया गया है। सहायक चकबंदी अधिकारी (एसीओ) जौनपुर नौशाद अहमद अंसारी को दिनांक 07 मार्च प्रातः 8:00 से 09 मार्च को प्रातः 8:00 बजे तक पर्यवेक्षण अधिकारी के रूप में तैनात किया गया है।

No comments:

Post a Comment