स्वच्छता एवं सुरक्षा से करें इनफ्लुएंजा रोग से बचाव:सीएमओ - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

स्वच्छता एवं सुरक्षा से करें इनफ्लुएंजा रोग से बचाव:सीएमओ

#DRS NEWS 24Live
जौनपुर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अवगत कराया है कि महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं उ0प्र0 के अनुपालन में सीजनल इनफलुएन्जा रोग, तथा इनफलुएन्जा के समान लक्षण वाले रोगियों एवं सीवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी इलनेस के रोगियों की संख्या में वृद्धि देश के अनेक राज्यों में विगत कुछ माह से देखी जा रही है। जिसके द्ष्टिगत इनफलुएन्जा रोग के प्रभाव और इसके कारण उत्पन्न होने वाले रोगों के प्रबन्धन एवं बचाव हेतु आम जनमानस को मौसमी परिर्वतन के साथ-साथ व्यक्तिगत स्वच्छता पर ध्यान देने की आवश्यकता है। अन्य निकट लोगों के सम्पर्क में बिना वजह आने से परहेज करें, भीड़-भाड़ जगह, समारोह, बैठकों तथा बन्द स्थानों से बचें या उचित सुरक्षा के साथ जाएं अथवा उपरोक्त जगह पर खॉसने एवं छींकने के समय रूमाल, टीशू पेपर अथवा कोहनी से नाक और मुॅह को ढकना, खुले स्थानों में थूकने से बचना, भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर यथा संभव मास्क का प्रयोग करना। बार-बार साबुन व पानी से हाथ धोना, बाहर पड़ी हुयी चीजों को न छूना जैसे उपायों को कर बचा जा सकता है। गली-कूचे एवं बाजारों, सार्वजनिक स्थानां व चौराहों पर खुले में जाने तथा थूकने से परहेज करें। क्योंकि इनफलूएन्जा संक्रामक रोग है जो एक व्यक्ति के छींकने, खॅासने, थूकने के कारण या संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के कारण हो सकती है।  इनफलूएन्जा की विशेष पहचानः बुखार, ठंड लगना, शरीर में दर्द, गले में खरास, बिना बलगम के खॉसी नाक बहना एवं सिर दर्द जैसे लक्षण पाए जाते हैं।

              इन्फ्लूएंजा वायरस समूह के अधिकांश वायरस हल्की-फुल्की तथा स्वतः नियंत्रित हो जाने वाली श्वसन तंत्र की बीमारी है जिसमें बुखार तथा खॉसी जैसे लक्षण पाए जाते हैं, परन्तु कुछ रोगियों में विशेष कर वृद्ध व्यक्तियें, अत्यधिक मोटापे से ग्रस्त व्यक्तियों अथवा अन्य सहरूगणताओं वाली स्थितियों (यथा क्रोनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज- सुगर, दिल, गुर्दे एवं जिगर के पुराने रोगी गर्भवती महिलाएं, कम उम्र के बच्चे एवं वृद्ध व्यक्तियों के रोग के लक्षण गम्भीर हो सकते हैं। उपरोक्त समूह उच्च जोखिम में आते हैं। आम जनमानस से अनुरोध है कि इन्फलूएन्जा से घबड़ाए नहीं। लक्षण पाए जाने पर अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर सम्पर्क करें। खुद को बचें और अपनों को बचाएं।




No comments:

Post a Comment