परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को दूध व पनीर भी जिलाधिकारी के प्रयास से दिया जा रहा - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को दूध व पनीर भी जिलाधिकारी के प्रयास से दिया जा रहा

#DRS NEWS 24Live
गाजीपुर : रिपोर्ट मोहम्मद कादिर:शासन के निर्देशानुसार परिषदीय विद्यालयों बच्चों हो प्रतेक बुधवार को गरमा गरम दूध दिये जाने का प्रावधान है। जिसके अंतर्गत जनपद गाजीपुर की जिलाधिकारी आर्यका अखौरी मैं अपने गौशाला से उच्च प्राथमिक विद्यालय बीकापुर 1-8 शिक्षा क्षेत्र सदर के बच्चों के लिए प्रत्येक बुधवार को दूध उपलब्ध कराया जा रहा है। जिसमें आज दिन बुधवार को दूध के साथ पनीर भी उपलब्ध करवाया गया। आज विद्यालय के प्राथमिक स्तर के 91 बच्चे एवं जूनियर स्तर के 87 बच्चे कुल 178 बच्चों को पनीर युक्त स्वादिष्ट तहरी परोसा गया। इन बच्चों ने पनीर युक्त तहरी का स्वाद चखा एवं गरमा गरम दूध पिये। जिलाधिकारी के इस नेक कार्य को लेकर क्षेत्र में चर्चा खास हो गई है। तथा जो कार्य विद्यालय के अंदर कायाकल्प से संबंधित कराए जा रहे हैं सभी कार्य प्रगति पर है। जिलाधिकारी के हस्तक्षेप से विद्यालय मॉडल विद्यालय बनकर तैयार होने वाला है। जिससे बच्चे और काफी प्रफुल्लित एवं उत्साहित है। विश्वविद्यालय के शिक्षक भी आने वाले अगले सत्र के लिए अभी से तैयारी में जुट गए हैं। शिक्षकों को ऐसा प्रतीत हो रहा है कि अगले सत्र में नामांकन प्रतिशत बढ़ेगा
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment