शिवपुरी की सीमा में प्रवेश करते ही गाय से टकराई अतीक की वैन गाय की मौत - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

शिवपुरी की सीमा में प्रवेश करते ही गाय से टकराई अतीक की वैन गाय की मौत

#DRS NEWS 24Live
शिवपुरी की सीमा में प्रवेश करते ही गाय से टकराई अतीक की वैन गाय की मौत
  

शिवपुरी जिले की सीमा में प्रवेश करते ही गाय से टकराई अतीक अहमद की वैन, गाय की मौत,बैन पलटने से बची शिवपुरी आज शिवपुरी जिले से होकर गुजरे गैंगस्टर अतीक अहमद का काफिला जैसे ही खराई चेकपोस्ट से होकर गुजरा वहां अचानक अतीक अहमद की बैंन के सामने एक गाय आ गई और यह गाय अतीक अहमद की बैन से टकरा गई। जिससे गाय की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई गनीमत रही कि बैन पलटने से बच गई। उसके बाद पूरे काफिले को कुछ देर के लिए रोका गया और उसके बाद यह काफिला यूपी के प्रयागराज के लिए रवाना हुआ।

No comments:

Post a Comment