युवाओं पर भरोसा जताते हुए युवाओं को संगठन की ज़िम्मेदारी दी - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

युवाओं पर भरोसा जताते हुए युवाओं को संगठन की ज़िम्मेदारी दी

#DRS NEWS 24Live
  

हमीरपुर:रिपोर्ट मुजफ्फर अली:मौदहा: माजिद कॉम्प्लेक्स उपरौस मौदहा में हिंदुस्तान उद्योग व्यापार मण्डल की बैठक मुबीन ख़ान ज़िला अध्यक्ष की अध्यक्षता में हुई जिसमें संगठन के पदाधिकारियों को संगठन के नियमों का पालन करने और व्यापारियों के हित के काम करने के लिए तैयार रहने को ज़िला अध्यक्ष मुबीन ख़ान निर्देशित किया और साथ साथ हिंदुस्तान उद्योग व्यापार मण्डल संगठन के विस्तार पर भी ज़ोर दिया और युवाओं पर भरोसा जताते हुए युवाओं को संगठन की ज़िम्मेदारी दी। कमरुद्दीन उर्फ़ बच्चा  को ज़िला मीडिया प्रभारी, शुभम सिंह को मेन बॉडी से ज़िला संगठन मंत्री, अजहरुद्दीन शानू को यूथ नगर अध्यक्ष मौदहा, शिवम बाबू को यूथ नगर उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया मौके पर ज़िला महामंत्री महेश कुमार सोनी यूथ ज़िला अध्यक्ष गुलाम अंसारी, प्रदेश प्रवक्ता नईम अहमद यूथ संगठन मंत्री कुलदीप कुमार यूथ ज़िला सचिव बबलू सुल्तान मौजूद रहे।
डीआरएस न्यूज नेटवर्क

No comments:

Post a Comment