प्रधान व सफाई कर्मी द्वारा कचरे के डिब्बे का हो रहा दुरुपयोग - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

प्रधान व सफाई कर्मी द्वारा कचरे के डिब्बे का हो रहा दुरुपयोग

#DRS NEWS 24Live
आज़मगढ़ पवई विकासखंड के सुमहाडीह ग्रामसभा में जहाँ प्रधानमंत्री मोदी जी स्वच्छ भारत और स्वस्थ भारत के तहत योजना के अंतर्गत ग्रामप्रधानों को सुखा एवं गीला कचरे के लिए अलग अलग डिब्बे मिले है लेकिन वही सुमहाडीह गांव वालों का कहना हैं बाजार में एवं गांव में कचरे के डिब्बे को भरने के बाद भी सफाई नही की गई और पूरा कचरा बीते लगभग 3 माह से भरा हुआ है इस गांव में 3/3 सफाई कर्मी होने के बाद भी जिससे लोगों में काफी  बीमारी एवं  मछरों  से फैलने वाली बीमारियों जैसे मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया,हैजा जैसी आदि बीमारियों का जन्म होता हैं जंहा गांव की सफाई का जिम्मा सफाईकर्मी का होता हैं लेकिन सफ़ाई कर्मी कभी भी किसी भी ग्रामसभा में अपने कार्य के लिए उपस्थिति नही दर्ज कराते सिर्फ और सिर्फ सरकारी पैसों का हनन करते हैं वही गांव के प्रधान  को गांव वालों ने इसकी सूचना देने के बाद भी मूकदर्शक की तरह देखते हैं अतः इस समस्या को ग्रामप्रधान एवं सफाईकर्मी मिलकर निपटाये।
रिपोर्ट डीआरएस न्यूज नेटवर्क

No comments:

Post a Comment