हमीरपुर :रिपोर्ट फ़रीद ख़ान:आशा बहू के साथ मारपीट का मामला पहुँचा डीएम के पास स्वास्थ विभाग में आशा बहू के पद पर तैनात महिला को गाँव वालों ने लाठी डंडों से पीटा बीच बचाव करने आये महिला के पति व बच्चों के साथ भी गाँव वालों ने की मारपीट बींवार पुलिस द्वारा पीड़ित परिवार की ना ही शिकायत सुनी गई और उन्हें थाने से भगा दिया पीड़ित परिवार पहुँचा डीएम के पास पहुँच कर न्याय की गुहार लगायी थाना बिवार क्षेत्र सायर गाँव निवासी आरती के होली के दिन शराब के नशे में कुछ ग्रामीण गाली गलौच करने लगे महिला के मना करने पर ग्रामीणों ने मार पीट शुरू कर दी बीच बचाव करने आये पति और बच्चों के साथ भी नशे की हालात में ग्रामीणों ने मार पीट की पीढ़िता ने पुलिस पर कार्यवाही ना करने व धमकाने का आरोप लगाया है पीड़िता ने बताया की इससे पहले भी ये लोग मार पीट कर चुके है कार्यवाही ना होने से उनके हौसले बुलंद है इस मारपीट का वीडियो भी वायरल हो रहा है इसकी शिकायत डीएम डॉ चन्द्र भूषण त्रिपाठी व एसपी शुभम् त्रिपाठी जाँच के बाद कारवाही का आदेश दिया है
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
No comments:
Post a Comment