शातिर गौवंशी पशु तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ा - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

शातिर गौवंशी पशु तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ा

#DRS NEWS 24Live
गाजीपुर: रिपोर्ट मोहम्मद कादिर:पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह गाजीपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियन्त्रण हेतु दिये गये दिशा निर्देश के अनुपालन एव पुलिस अधीक्षक नगर गाजीपुर  क्षेत्राधिकारी सैदपुर के परर्वेक्षण में  प्रभारी निरीक्षक सैदपुर उ0नि0  हैदरअली मंसूरी व उ0नि0 लक्ष्मण यादव मय थाना सैदपुर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 28.03.2023 को रात्रिगस्त मे भ्रमणशील था कि जरिये मूखबिर सूचना मिली कि एक मैजिक ACE गाड़ी से ग्राम डहराकला मे कुछ गोवंश तस्कर गोवंशो को बरबरता पूर्वक मुँह व पैर बाँधकर मैजिक गाड़ी मे लादकर उस पर काले रंग की पन्नी से बाँधकर ढककर बिहार व बंगाल वध के लिए जे जाने वाले है। कि इस सूचना पर विश्वास कर प्रभारी निरीक्षक मय हमराह व द्वितीय मोबाईल के उ0नि0गण तथा हमराहीयान उपरोक्त तथा मुखबिर को साथ लेकर भीमापार अण्डरपास पुल के नीचे दोनो गाडिया लगाकर वाहनो की चेकिंग की जाने लगी तथा ग्राम डहरा कला रात्रिगस्त मे लगे का0 दुर्गेश तिवारी व का0 आनन्द सिंह को भी उधर से हाईवे भीमापार अण्डरपास की तरफ आने के लिए निर्देशित कर भीमापार हाईवे अण्डरपास बहदग्राम शरीफपुर थाना सैदपुर, जनपद गाजीपुर से अभियुक्तगण 1. ईश्वर श्यामलाल बिन्द पुत्र श्यामलाल रामव्रत बिन्द निवासी इटही थाना दुर्गावती जिला कैमूर भभुआ बिहार उम्र करीब 24 वर्ष 2. रामचन्द्र कुमार पुत्र बिहारी बिन्द निवासी मिसपुरा थाना दुर्गावती जिला कैमूर भभुआ बिहार उम्र करीब 26 वर्ष को 07 राशि गाय 01 राशि बछडा व एक अदद तमन्चा .315 बोर,01 अदद जिन्दा कारतूस के साथ  गिरफ्तार किया गया तथा एक अभियुक्त बिन्दू उर्फ घुमन्तू बिन्द पुत्र मूरत बिन्द निवासी ग्राम डहराकला थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर अन्धेरे व फसल तथा पेडो का फायदा उठाकर मौके से भागने मे सफल रहा पुलिस टीम प्र0नि0 शिव प्रताप वर्मा थाना सैदपुर उ0नि0 हैदर अली मंसूरी उ0नि0 लक्ष्मण यादव कांस्टेबल गौरव कुमार सिंह कांस्टेबल राकेश कुमार कहां सेवन गिरीशचन्द्र कांस्टेबल बृजेन्द्र द्विवेदी कांस्टेबल दुर्गेश तिवारी कांस्टेबल आनन्द सिंह कांस्टेबल राजू कुमार थाना सैदपुर द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तगण उपरोक्त को  जेल भेजा जा रहा है। तथा बरामद गौवंश को बाद चिकित्सीय परीक्षण गोशाला कस्बा सैदपुर मे देखरेख हेतु सुपुर्द किया गया।  गिरफ्तारी बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 94/2023 धारा 3/5क/5ख/8 गोवध निवारण अधि0 व 3/25 शस्त्र अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया है । 
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment