बेटी ने महिला किक बॉक्सिंग में सिल्वर मेडल प्राप्त कर नाम रोशन किया - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

बेटी ने महिला किक बॉक्सिंग में सिल्वर मेडल प्राप्त कर नाम रोशन किया

#DRS NEWS 24Live
जौनपुर चंदवक।डोभी क्षेत्र के रसडा गांव अंजली यादव ने सिल्वर मेडल प्राप्त कर अपने माता-पिता का नाम रोशन किया जिसमें डोभी के दूर-दूर गांव तक लोग पहुंचकर उनके घर पर उनको सम्मानित करते हुए उस बेटी को महिला किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता जीतने को लेकर बधाई भी दिए। अंजलि के पिता ने मीडिया को बताया कि जैसे मेरी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में नाम रोशन किया है वैसे हर घर की बेटी अपने मां-बाप का नाम रोशन करें ऐसे हर घर में सब की बेटी आईएएस पीसीएस व खेलकूद प्रतियोगिता आगे बढ़े। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर परिसर में एकलव्य स्टेडियम में 19 मार्च से 23 मार्च तक चल रहे। अंतर विश्वविद्यालीय महिला किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता मैं आचार्य बलदेव पीजी कॉलेज कोपा पत्ररही एमआई है अंतिम वर्ष भूगोल की छात्रा अंजली यादव ने सिल्वर मेडल जीतकर अपने महाविद्यालय एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया रसड़ा गांव के निवासी अंजली यादव पुत्री रामाशंकर यादव उर्फ मुन्ना यादव 4 बच्चों में तीसरी बेटी है बॉक्सिंग प्रतियोगिता देने वाले ट्रेनर मनोज कुमार बिंद से महज यह तो महीने की ट्रेनिंग के बाद अंजलि ने 2 मार्च को विश्वविद्यालय परिसर में अंतर महाविद्यालयी प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर ऑल इंडिया खेलने की जगह बनाई है। इस बधाई के अवसर पर पहुंचे पूर्व ब्लाक प्रमुख जयप्रकाश राम, ग्राम प्रधान लालमनी यादव, बीरी बारी के पूर्व प्रधान लाला, व समाजसेवी नरेंद्र यादव, सुरेंद्र प्रताप यादव आदि गांव के लोगो ने उन्हें खुशी का उत्साह बढ़ाया।

रिपोर्ट गोविन्द कुमार के साथ आनन्द कुमार 
drs न्यूज़ नेटवर्क।

No comments:

Post a Comment