इलेक्ट्रॉन सूक्ष्मदर्शी देख रोमांचित हुए विद्यार्थी मेधावियों का शोध संस्थान में कराया भ्रमण - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

इलेक्ट्रॉन सूक्ष्मदर्शी देख रोमांचित हुए विद्यार्थी मेधावियों का शोध संस्थान में कराया भ्रमण

#DRS NEWS 24Live
  


सीतापुर।रिपोर्ट राकेश पाण्डेय:प्रधानाचार्य राजकीय इण्टर कालेज अनूप कुमार ने बताया कि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित जिला विज्ञान क्लब सीतापुर के तत्वाधान में तथा जिलाधिकारी अनुज सिंह के निर्देशानुसार सीतापुर के विभिन्न विद्यालयों के मेधावी छात्र छात्राओं ने वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद के स्थित विश्व प्रसिद्ध भारतीय विश्व अनुसंधान संस्थान का भ्रमण किया। जिला विद्यालय निरीक्षक, सीतापुर राजेंद्र सिंह ने भ्रमण कार्यक्रम के सुगमता पूर्वक आयोजन के हेतु राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अनूप तिवारी को नोडल प्रभारी एवं डॉ0 योगेश चंद्र दीक्षित को कार्यक्रम समन्वयक नामित किया।
  नोडल प्रभारी अनूप तिवारी, आनंदी देवी के प्रधानाचार्य रामनिवास, विशंभर दास इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य पुतान तिवारी, समन्वयक डा0 योगेश दीक्षित तथा वरिष्ठ अध्यापक अध्यापक पंकज पांडे ने प्रातः छात्र छात्राओं की एक सौ छात्र- छात्राओं की दो बसों को हरी झंडी दिखाकर प्रस्थान कराया।
जिला विज्ञान क्लब के समन्वयक डॉ योगेश चंद्र दिक्षित ने बताया कि भारतीय विष अनुसंधान संस्थान पहुंचे भ्रमण कारी छात्र-छात्राओं का स्वागत वहां के मानव संसाधन अधिकारी तथा वैज्ञानिक डॉ वीपी शर्मा ने स्वागत किया तथा संस्थान के इतिहास तथा वर्तमान में समय में की जाने वाली अनुसंधान तथा शोध कार्यों को दर्शाती हुई एक फिल्म दिखाई।तत्पश्चात वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ रामकृष्ण पार्थसारथी ने अपने व्याख्यान के माध्यम से विज्ञान के क्षेत्र में भारत की उपलब्धियों को बताते हुए विद्यार्थियों को विज्ञान के क्षेत्र में ही अपना भविष्य संवारने तथा कैरियर बनाने के लिए प्रेरित किया। युवा वैज्ञानिक डॉ दीपक ने अपने व्याख्यान में सीएसआईआर तथा संस्थान द्वारा किए गए विभिन्न शोध कार्यों तथा उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए भारतीय विष अनुसंधान संस्थान की भूमिका के विषय में बताया ।
   डॉ वी0पी0 शर्मा  एवं डॉ योगेश चंद्र दीक्षित के निर्देशन में गठित किए गए। युवा वैज्ञानिकों के समूह ने विद्यार्थियों को तीन टोलियों में बांटकर विभिन्न प्रयोगशालाओं का भ्रमण कराते हुए वहां किए जाने वाले अनुसंधान तथा शोध की तकनीकियों का प्रत्यक्ष रूप से परिचय कराया। जिसमें मुख्य रुप से विभिन्न प्रकार के माइक्रोस्कोप/सूक्ष्मदर्शी से सुसज्जित प्रयोगशाला दिखाई गई, जिसमें ट्रांसलेशन इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोप स्कैनिंग इलेक्टरों माइक्रोस्कोप और प्रतिबिंब इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोप देखकर सभी छात्र छात्राएं रोमांचित हो उठे क्योंकि अब तक विद्यार्थियों ने इन माइक्रो स्कोप द्वारा बनाई गई कोशिका तथा कोशिकाओं को की छवि ही देखी थी। आज प्रत्यक्ष रूप से विशालकाय तथा आधुनिक तकनीकी से युक्त माइक्रो स्कोप देखते हुए रोमांचित हो उठे।
इसके उपरांत कोविड-19 में बनी हुई प्रदेश की पहली आर०टी०पी०सी० आर० टेस्ट करने वाली प्रयोगशाला को भी देखा, जिसकी संवेदनशीलता विद्यार्थियों को विस्मयकारी लगी।
विभिन्न प्रकार के जैव रासायनिक पदार्थों के घटकों का पृथक्करण करने की विधियों तथा तकनीकी के बारे में भी वहां के वैज्ञानिकों ने छात्र-छात्राओं को विस्तृत रूप से बताया।
   इसमें मुख्य रूप से सेंट्रीफ्यूगेएशन, इलेक्ट्रोफॉरेसिस अभी पृथक्करण विधियां बताई गई। विभिन्न प्रयोग शालाओं तथा अनुसंधान इकाइयों के भ्रमण में आई०आई० टी० आर०की वैज्ञानिक डॉ. अविशा, शोध छात्रा चंचल, रौनक, फैजान ने मार्गदर्शन किया।
जिला विज्ञान क्लब के समन्वयक डॉ० योगेश चन्द्र दीक्षित के समन्वयन एवं निर्देशन में सीतापुर के राजकीय इन्टर कॉलेज, हिन्दू कन्या पाठशाला, आर्य कन्या इन्टर कॉलेज, अमरनाथ इन्टर कॉलेज, सरस्वती विद्या मन्दिर तरीनपुर, आनंदी देवी सरस्वती विद्या मन्दिर नैपालापुर, डीपी वर्मा मेमोरियल इंटर कॉलेज, विशम्भर नारायण इन्टर कॉलेज, श्री गांधी विद्यालय इन्टर कॉलेज सिधौली, श्री रघुराज सिंह हायर सेकेंडरी स्कूल के लगभग एक सौ दस छात्र छात्राओं ने अपने मार्गदर्शक शिक्षकों पुतान तिवारी, वीरेश सिंह, नीरज सक्सेना, चीना, मीनाक्षी सिंह, नीतू चौधरी, संजय कनौजिया, अनजेश सिंह, प्रवीण दीक्षित तथा आशीष सिंह के साथ भ्रमण कार्यक्रम में प्रतिभागिता की।
  कार्यक्रम समन्वयक डॉ०दीक्षित ने बताया कि शोध संस्थान के भ्रमण पर आधारित विज्ञान प्रश्नोत्तरी में विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा तथा सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र दिए जाएंगे।
दैनिक राष्ट्रसाक्षी

No comments:

Post a Comment