पोक्सो एक्ट से संबंधित तीन नफर अभियुक्तों को न्यायालय द्वारा दी गयी सजा - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

पोक्सो एक्ट से संबंधित तीन नफर अभियुक्तों को न्यायालय द्वारा दी गयी सजा

#DRS NEWS 24Live
गाजीपुर:रिपोर्ट मोहम्मद कादिर: दोषी अभियुक्तों के विरुद्ध अधिकतम त्वरित दण्डात्मक कार्यवाही हेतु चलाया जा रहा विशेष अभियान।
वैज्ञानिक विवेचना  अचूक साक्ष्य संकलन एवं पुलिस व लोक अभियोजक की प्रभावी पैरवी के फलस्वरुप दोषी को कोर्ट से मिली सजा।
पॉक्सो एक्ट से सम्बन्धित 03 नफर अभियुक्तो को मा0 न्यायालय द्वारा दी गयी सजा 01.संजय वर्मा पुत्र रामलोटन वर्मा पता मिश्रौली थाना देहात कोतवाली जनपद सुल्तानपुर को 10 वर्ष कारावास व ₹25000 के अर्थदंड से दंडित किया गया  02. राम आशीष वर्मा पुत्र बरसाती वर्मा निवासी निशानी थाना पीपरपुर जनपद सुल्तानपुर को 05 वर्ष की कारावास व ₹5000 के अर्थदंड से दंडित किया गया 03. सोनू उर्फ आमिर पुत्र मोजीबुल्ला निवासी सुजावलपुर थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर को 05 वर्ष की कारावास व ₹5000 के अर्थदंड से दंडित किया गया पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह गाजीपुर  के कुशल निर्देशन में दोषी अभियुक्तों के विरुद्ध मा0 न्यायालय द्वारा अधिकतम त्वरित दण्डात्मक कार्यवाही हेतु स्थानीय पुलिस थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर  मॉनिटरिंग सेल की प्रभावी पैरवी के फलस्वरुप थाना कोतवाली पर पंजीकृत मु0अ0सं0 1996/13 धारा 363  366  376  354 भादवि व 3/4 पॉक्सो एक्ट से सम्बंधित 03 नफर 01.संजय वर्मा पुत्र रामलोटन वर्मा पता मिश्रौली थाना देहात कोतवाली जनपद सुल्तानपुर को 10 वर्ष कारावास व ₹25000 के अर्थदंड से दंडित किया गया, 02.राम आशीष वर्मा पुत्र बरसाती वर्मा निवासी निशानी थाना पीपरपुर जनपद सुल्तानपुर को 05 वर्ष की कारावास व ₹5000 के अर्थदंड से दंडित किया गया 03. सोनू उर्फ आमिर पुत्र मोजीबुल्ला निवासी सुजावलपुर थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर को 05 वर्ष की कारावास व ₹5000 के अर्थदंड से दंडित किया गया।  न्यायालय विशेष लोक अभियोजक पॉक्सो कोर्ट गाजीपुर द्वारा अभियुक्तो उपरोक्त  अर्थ दण्ड अदा न करने पर अतिरिक्त साधारण कारावास से दण्डित किया गया।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment