ब्लड बैंक एवं कम्पोनेंट सेन्टर का शुभारंभ ग्रामिण क्षेत्र मे करना बडी़ बात: प्राचार्य - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

ब्लड बैंक एवं कम्पोनेंट सेन्टर का शुभारंभ ग्रामिण क्षेत्र मे करना बडी़ बात: प्राचार्य

#DRS NEWS 24Live
ब्लड बैक की स्थापना आपातकाल मे सीमावर्ती राज्य के जनता के लिए वरदान
  


प्रयागराज :रिपोर्ट रिवेंदर सिंह:शंकरगढ़ नारीबारी माँ शारदा हास्पिटल ब्लड बैंक एवं कम्पोनेंट सेन्टर नारीबारी का भव्य उद्घाटन गुरूवार की रात्रि मुख्य अतिथि प्राचार्य मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज प्रयागराज डाँ.एस.पी.सिंह के द्धारा दीप प्रज्वलित करते हुए फीता काटकर किया गया। साथ में भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी, डाँ. मनोज कुमार सिंह (एमडी) डाँ. संतोष सिंह(एमएस) अनिल कुमार सिंह आदि रहे।प्राचार्य डाँ.एस.पी.सिंह ने कहा ब्लड डोनेशन, ब्लड़ बैक की स्थापना करना बडी़ बात है। वह भी ग्रामिण क्षेत्रो में,जब ब्लड़ की एक्सीडेंटल आदि केसेज मे आवश्यकता पड़ेगी तो यह ब्लड़ बैंक जीवन रक्षक का कार्य करेगा। प्राचार्य ने डाँ.मनोज सिंह को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा समाज हित के लिए,उनके सेवा के लिए, सेवा भाव से ब्लड बैक की जो स्थापना किया है, उससे मरीजो को बडा़ फायदा होगा। इससे पूर्व डाँ.मनोज सिंह ने अतिथियो को बुके भेंटकर स्वागत किया। प्राचार्य डाँ. एसपी सिंह ने ब्लड बैंक परिसर मे लगे अत्याधूनिक मशीनो संसाधनो का निरीक्षण किया। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने कहा उत्तर प्रदेश मध्यप्रदेश के सीमा से सटे नारीबारी में डाँ.मनोज सिंह के द्धारा ब्लड बैक की स्थापना आपातकाल स्थितियो के लिए दोनो सीमावर्ती राज्य के जनता के लिए वरदान सावित होगी। क्षेत्र की जनता की ओर से हास्पिटल परिवार को ढेरो शुभकामनाएं। इस अवसर पर समाजसेवी घनश्याम शुक्ला,नारेन्द्र शुक्ला,प्रदीप कुमार केसरवानी,सोनू सिंह,राहुल सिंह,प्रमोद सिंह,नवीन सिंह,रावेन्द्र सिंह,अनिल सिंह,आकाश सिंह आदि के साथ भारी सख्यां मे क्षेत्रिय लोग उपस्थित रहे।परिसर मे ब्लड़ बैक स्थापना के दौरान संगीतमय श्रीरामचरित मानस अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया गया है।
डीआरएस न्यूज नेटवर्क

No comments:

Post a Comment