रमजान में गुलज़ार हुई फलों की दुकानों पर पहले जैसी नही रौनक़ - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

रमजान में गुलज़ार हुई फलों की दुकानों पर पहले जैसी नही रौनक़

#DRS NEWS 24Live
  

भेलसर अयोध्या मुस्लिम समुदाय के लोग इन दिनों चल रहे रमजान शरीफ के रोज़ों को पाबंदी के साथ रोजा रखकर पांचों वाक्त की नमाज व कुरान पाक को पढ़कर अल्लाह को राजी करने की कोशिश कर रहे हैं तो वहीं क्षेत्र के नगर सहित ग्रामीण इलाकों में फलों की दुकानें भी गुलजार हो गई है।फलों की दुकानों पर जहां मौसमी फल जैसे तरबूज,खरबूजा तथा चाइना सेब,अनार शोभा बढ़ा रहे हैं तो वही रोज़ा अफ्तार करने के लिए शुभ माने जाने वाला विभन्न प्रकार का खजूर खूब बिक रहा है।वहीं महंगाई की मार से आम आदमी पूर्व वर्ष की तरह खरीददारी नहीं कर पा रहा है।
इस मौसम में बिक रहे फलों की बढ़ी हुई कीमतों की बात करें तो इस समय खरबूजा 40 से 50,सेब 140 से ₹200,अनार 100 से 120,पपीता ₹40,तरबूज ₹20 से ₹30,केला 60 से 80 रुपये दर्जन में दुकानों पर बेचा जा रहा है। शाम को ढेलों पर रोजेदारों की कतार लग जाती है लेकिन महंगाई की मार आम आदमी पर खूब पड़ती दिखाई दे रही है।महंगाई की वज़ह से लोगों द्दारा खरीददारी पूर्व की भांति नही हो पा रही है।वहीं फल विक्रेताओं ने बताया

No comments:

Post a Comment