व्यक्तित्व विकास का स्रोत राष्ट्रीय सेवा योजना- डॉ विनय त्रिपाठी - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

व्यक्तित्व विकास का स्रोत राष्ट्रीय सेवा योजना- डॉ विनय त्रिपाठी

#DRS NEWS 24Live
  


जौनपुर सुजानगंज राष्ट्र के निर्माण में छात्रों की बहुत बड़ी भूमिका है । भारत सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम छात्रों के व्यक्तित्व विकास का मुख्य स्रोत है। उक्त बातें  रघुवीर महाविद्यालय में आयोजित सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के दूसरे दिन मुख्य अतिथि डॉ0 विनय  त्रिपाठी प्राचार्य श्री गौरी शंकर संस्कृत महाविद्यालय सुजानगंज ने कही। ललिता टीचर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर के दूसरे दिन स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाओं को पर्यावरण सुरक्षा एवं स्वास्थ्य पर विशेष जानकारी प्रदान की गई। बच्चों के द्वारा ग्राम थलोई में स्थित शिव मंदिर के परिसर की सफाई की गई। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रमाधिकारी संजू शुक्ला ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ शिक्षक एवं कवि पं0 शिवानन्द चतुर्वेदी ने की। इस अवसर पर जया तिवारी, डॉ अश्वनी, अशोक पटेल सहित स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाएँ उपस्थित रहे। इसी क्रम में श्री गौरीशंकर संस्कृत महाविद्यालय सुजानगंज जौनपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा जे0पी0 इंटरनेशनल स्कूल, सुजानगंज में चल रहे सप्त दिवसीय विशेष शिविर के द्वितीय दिवस प्रातः काल प्रार्थना एवं योगाभ्यास से स्वयंसेवकों ने अपनी दिनचर्या प्रारंभ की एवं संस्कृत माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में साफ-सफाई आदि का कार्य किया तथा भोजन विश्राम के बाद आयोजित बौद्धिक सत्र में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं महिला सशक्तिकरण विषय पर व्याख्यान देते हुए जे0पी0 इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्या निशा किरण उपाध्याय ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवकों में राष्ट्र के प्रति एवं समाज के प्रति एक जिम्मेदारी का बोध कराता है तथा स्वयंसेवक को एक जिम्मेदार एवं सच्चरित्र संपन्न व्यक्ति के रूप में समाज में स्थापित करता है। राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से महिला स्वयंसेविकाओं एवं महिलाओं को अपने अधिकार एवं कर्तव्य के प्रति जागरूक होने की प्रेरणा मिलती है। जिससे महिलाएं समाज में निरंतर प्रगति पथ पर बढ़ते हुए समाज में अपने सहभागिता दे रही हैं । द्वितीय दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय के पुराण विभाग के विभागाध्यक्ष इंद्रदेव द्विवेदी ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना समाज के लिए एक महत्वपूर्ण योजना है। जो भारत सरकार के युवा एवं खेल मंत्रालय से संचालित किया जाता है। यदि हम इस योजना की सफलता पर प्रकाश डालें तो हमें यह दिखाई पड़ता है की राष्ट्रीय सेवा योजना एक ऐसी योजना है जिस योजना के माध्यम से छात्रों का सर्वांगीण विकास तो होता ही है। साथ ही साथ हमारा राष्ट्र सशक्त एवं समृद्धि हो रहा है । बौद्धिक सत्र का संचालन स्वयंसेविका प्रिया दुबे द्वारा किया गया एवं आभार ज्ञापन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी इंदु प्रकाश चतुर्वेदी द्वारा किया गया ।

No comments:

Post a Comment