राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर आयोजित किये गए कार्यक्रम - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर आयोजित किये गए कार्यक्रम

#DRS NEWS 24Live
  


    सीतापुर।रिपोर्ट राकेश पाण्डेय:प्रथम एजुकेशन फाउण्डेशन के तत्ववधान में सिधौली विकास खण्ड की ग्राम पंचायत सिंहपुर खरवालिया व झखरावां व टेडी कलां में विज्ञान मेले का आयोजन डिजिटल टीम के सदस्यों द्वारा किया गया। मेले में महान वैज्ञानिक चन्द्र शेखर वेंकट रमन के प्रयोग व जीवन वृतांत के बारे में बच्चों को बताया गया।
   विज्ञान दिवस के अवसर पर कार्यक्रम समन्वयक भास्कर तिवारी ने कहा कि समुदाय के बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने व उन्हें आधुनिक तकनीक से जोड़ने के लिए गाँव में विज्ञान के प्रति अभिरुचि बढ़े।के उद्देश्य से इस प्रकार के आयोजन होना नितांत आवश्यक है।
   आज समुदाय में मेले के माध्यम अनेक प्रकार के मॉडल का प्रदर्शन किया गया ,जिसमे कंकल तंत्र ,सरल मशीन रक्त परिसंचरण तंत्र ,पैरा शूट भार मापी आदि मॉडल का प्रदर्शन किया।
   इस दौरान टीम से धीरज कुमार अमरदीप ,हरेश शुक्ला ,अंकुश शर्मा ,दीपक कुमार आदि उपस्थित रहे।
दैनिक राष्ट्रसाक्षी

No comments:

Post a Comment