छात्रवृत्ति के लिए गाइडलाइन ओबीसी का फार्म बॉटनी विभाग में जमा किया जा रहा - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

छात्रवृत्ति के लिए गाइडलाइन ओबीसी का फार्म बॉटनी विभाग में जमा किया जा रहा

#DRS NEWS 24Live
गाजीपुर:रिपोर्ट मोहम्मद कादिर: छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति आवेदन करने वाले छात्र छात्राओं को सूचित किया जाता है कि सस्पेक्ट डाटा की वर्गवार सूची महाविद्यालय के वेबसाइट पर आपलोड कर दी गई है। सूची के अनुरूप वांछित अभिलेखों के साथ छात्र छात्राएं शीघ्रातिशीघ्र स्टेटस के साथ अभिलेख महाविद्यालय में जमा कर दें। समय से जमा न करने पर विलम्ब की पूरी जिम्मेदारी छात्र-छात्राओं कि स्वयं की होगी। प्राचार्य प्रोफेसर डॉ राघवेंद्र कुमार पांडेय ने छात्र छात्राओं को निर्देशित किया है कि स्कूटनी के लिए डाक्यूमेंट्स की हो सकता है। उसे साथ स्टेटस महाविद्यालय के अलग-अलग कलेक्शन केंद्रों पर जमा कर दें। सामान्य वर्ग के विद्यार्थी पर्यावरण विभाग में फार्म को जमा कर सकते हैं। वही माइनॉरिटी शेड्यूल कास्ट शेड्यूल  ट्राइब वर्ग के छात्र केमिस्ट्री विभाग में अपने सस्पेक्ट फार्म जमा करा सकते हैं। ओबीसी का फार्म बॉटनी विभाग में जमा किया जा रहा है।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment