क्षय रोग डोर टू डोर खोज अभियान टीबी के लक्षण आए तुरंत डॉक्टर के पास जाएं - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

क्षय रोग डोर टू डोर खोज अभियान टीबी के लक्षण आए तुरंत डॉक्टर के पास जाएं

#DRS NEWS 24Live
गाजीपुर: रिपोर्ट मोहम्मद कादिर:राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम जनपद गाजीपुर में 24 फरवरी 2023 से 5 मार्च 2023 क्षय रोग खोज अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें 24 फरवरी 2023 से लेकर 2 मार्च को 318 घरों पर उपस्थित क्षय रोग कर्मचारी आशा सीमा यादव ने बताया की म. संख्या 318 मुहल्ला सैय्यदवाड़ा घर को भ्रमण करने तक दो क्षय रोग मरीज मिले जिसमे मरीजों की दवा चल रही जिसमें गुंजा चौधरी की 27 जनवरी 2022 से 18 माह तक दवा चलेगा  दूसरा अलका चौधरी नियाजी जिसकी दवा हो चुकी है। रिपोर्ट आने का इंतजार है। तीसरा 8 वर्ष राधा का सेंम्पल जांच के लिए गया है।
टीबी के लक्षण आए तुरंत डॉक्टर के पास जाएं टीबी क्षय रोग के लक्षण 2 हफ्ते से अधिक खांसी बुखार आना रात में पसीना आना भूख न लगना और वजन घटना
सावधानी बरतें टीबी के जीवाणु खासने और छीखने से फैलते हैं खासते छीखते समय मुंह ढक कर रखें। अधूरे उपचार से ड्रग रेसिस्टेंट टीबी हो सकती है। और बताया हमारे सुपरवाइजर अशोक है। क्षय रोग डोर टू डोर कार्यक्षेत्र में आशा सीमा यादव आशा सुनीता रावत आंगनबाड़ी संजू चौधरी उपस्थित रही।
रिपोर्ट मोहम्मद कादिर
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment