पुलिस द्वारा प्रतिदिन चलाया जा रहा महिला जागरूकता अभियान - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

पुलिस द्वारा प्रतिदिन चलाया जा रहा महिला जागरूकता अभियान

#DRS NEWS 24Live
गाजीपुर: रिपोर्ट मोहम्मद कादिर:मिशन शक्ति की वर्षगांठ पर महिला सशक्तिकरण रैली का किया गया आयोजन।
महिलाओं बालिकाओं को और अधिक सशक्त जागरूक करने हेतु गाजीपुर पुलिस द्वारा प्रतिदिन चलाया जा रहा महिला जागरूकता अभियान।
नवरात्रि के छठवें दिन थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत भूतियाटाड़ से जिलाधिकारी  गाजीपुर द्वारा स्वयं स्कूटी चला कर व स्कूली छात्राओं व महिला पुलिसकर्मियों द्वारा निकाली गई स्कूटी रैली को पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा हरी झंडी दिखाकर गंतव्य के लिए किया गया रवाना
इस आयोजन में उप जिलाधिकारी सदर अपर पुलिस अधीक्षक नगर  ग्रामीण क्षेत्राधिकारी सदर तथा समस्त अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
मिशन शक्ति की वर्षगांठ पर महिला सशक्तिकरण रैली का किया गया आयोजन मिशन शक्ति अभियान के तहत बालिकाओं महिलाओं की सुरक्षा व उन्हें और अधिक सशक्त व जागरूक बनाने के उद्देश्य गाजीपुर पुलिस द्वारा प्रतिदिन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। आज दिनांक 27.03.2023 को नवरात्रि पर्व के छठवें दिन थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत भूतियाटाङ से जिलाधिकारी आर्यका अखौरी गाजीपुर द्वारा स्वयं स्कूटी चला कर व स्कूली छात्राओं व महिला पुलिसकर्मियों द्वारा निकाली गई स्कूटी रैली को पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा उत्साहवर्धन करते हुए रैली को हरी झंडी दिखाकर गंतव्य के लिए रवाना किया गया।
निकाली गई उक्त जागरूकता रैली के माध्यम से महिलाओं बालिकाओं छात्राओं को यूपी पुलिस द्वारा चलाई जा रही सुरक्षा संबंधित सेवाएं जैसे  वुमेन पावर लाइन 1090  महिला हेल्पलाइन 181  मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076  पुलिस आपातकालीन सेवा 112  चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस सेवा 108 एवं अपने अपने सीयूजी नम्बरों के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरुक किया जा रहा है। सभी बालिकाओं महिलाओं को हेल्पलाइन नम्बरों का निर्भीक होकर उपयोग करने हेतु तथा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने व निर्भीक होकर अपने अपने क्षेत्र में कार्य करने शिक्षा ग्रहण करने के लिये प्रेरित किया।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment