महिला ने पुरुष पर लगाया छेड़खानी का झूठा आरोप - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

महिला ने पुरुष पर लगाया छेड़खानी का झूठा आरोप

#DRS NEWS 24Live
  

आजमगढ़ :रिपोर्ट अनिल यादव:फूलपुर पवई थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला ग्रामसभा छज्जे पट्टी के नाम से जाना जाता है उसी ग्राम सभा में निवास कर कौशल कुमार इसी ग्राम सभा की महिला प्रियंका दोनों एक ही ग्राम सभा के रहने वाले हैं जिन्होंने आवास की जांच हेतु आला अधिकारियों के साथ कौशल कुमार पात्र और अपात्र की जांच एप्लीकेशन देकर करवा देते हैं जैसे ही लाभार्थी प्रियंका के घर जांच टीम के साथ कौशल कुमार पहुंचता है वैसे ही महिला प्रियंका अपने घर से निकलते ही कौशल कुमार को थप्पड़ थप्पड़ मारना शुरू कर देती है और घंटे 2 घंटे बाद ही पुलिस थाने में कंप्लेन भी दर्ज कराने पहुंच जाती है जैसा कि मामला जानकारी के मुताबिक पता चला कि प्रियंका द्वारा लगाया गया आरोप बेबुनियाद है जैसा कि गांव के लोगों ने बताया गांव के लोगों का कहना है कॉलोनी की जांच यदि ना होती तो छेड़खानी का आरोप नहीं लगता कौशल कुमार का कहना है कि यही हमारी गलती है कि जो हमने पात्र और आपात्र की जांच करवा दी इसीलिए हमारे ऊपर छेड़खानी का रिपोर्ट दर्ज करा कर हमें फसाना चाहती हैं और ऐसा कोई काम हमने किया ही नहीं कि जो मैं समाज की निगाह से उतर जाऊं मुझे सिर्फ फंसाने की साजिश की जा रही है प्रियका द्वारा लगाए गए इल्जाम सरासर गलत है जो कि मैं आला अधिकारियों के साथ कॉलोनी की जांच करवा रहा था अधिकारी भी सब साथ थे दे गवाही देने के लिए वह भी तैयार है  ऐसा कहना कौशल कुमार का है क्योंकि गांव के लोगों ने बताया
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment