हाईटेंशन से किसान की तैयार फसल में लगी आग दमकल टीम देर से पहुँची - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

हाईटेंशन से किसान की तैयार फसल में लगी आग दमकल टीम देर से पहुँची

#DRS NEWS 24Live
हमीरपुर:रिपोर्ट फ़रीद ख़ान:खेतों में कटी पड़ी फसल में आग लग गई। लोगों ने फसल में लगी आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। खुद ही आग बुझाने की जद्दोजहद में जुट गए। सूचना के बाद भी फायर ब्रिगेड यहां देरी से पहुंची। तब तक फसल जल कर राख हो चुकी थी।आग लगने का यह मामला जलालपुर थाना क्षेत्र के बरखेरा गांव का है। यहां किसान रमा के दो बीघा खेत में आग लग गई। बताया जा रहा है कि उसकी गेंहू की फसल तैयार होकर खेत में कटी पड़ी थी। एक दो दिन में थ्रेसिंग होकर घर पहुंचनी थी। ऐसे में आज जब उसकी तैयार पड़ी फसल पूरी तरह से जलकर ख़ाक हो चुकी है। किसान के सामने भुखमरी की नौबत आ गई है। क्योंकि इस इलाके में सिंचाई का बंदोबस्त ना होने की वजह से बहुतायत में किसान साल में सिर्फ एक ही फसल ले पाता है।
खेत मालिक रमा ने बताया कि उसकी दो बीघ खेत है। जिसमें लगी गेहूं की फसल को काट कर एक जगह एकत्र किया गया था। जिसकी कटाई करानी थी। गुरुवार को दोपहर अचानक हाइटेंशन लाइन की शार्ट सर्किट से आग लग गई। जिससे पूरी फसल जलकर खाक हो गई है।किसान ने बताया कि उसके पांच नाबालिग पुत्र व पुत्री हैं। फसल जलने से पूरा परिवार भुखमरी की कगार पर पहुंच गया है। आग की सूचना पर बड़ी संख्या में पहुंचे ग्रामीण आग बुझाने में जुटे हैं। ग्रामीणों ने आग लगने की सूचना स्थानीय पुलिस व दमकल को दी है। जलालपुर थाना प्रभारी ओम प्रकाश यादव ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment