तमंचा फैक्ट्री का भंडाफोड़ एसपी सौरभ दीक्षित हुए सख्त अपराधियों का मिटेगा नामोनिशान - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

तमंचा फैक्ट्री का भंडाफोड़ एसपी सौरभ दीक्षित हुए सख्त अपराधियों का मिटेगा नामोनिशान

#DRS NEWS 24Live
कासगंज जिले के तेजतर्रार एसपी सौरभ दीक्षित के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली कासगंज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सूरतपुर गांव के बीच बाग में बने कमरे में छापेमारी कर अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया यहां से पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया। दोनों अपराधी कासगंज जिले के ही रहने वाले हैं। पुलिस का कहना है कि कार्रवाई के दौरान एक आरोपी फरार हो गया है। उसकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। बता दें मुखबिर की सूचना पर कोतवाली कासगंज पुलिस ने ग्राम सूरतपुर थाना अमांपुर के आगे खेतो के बीच में बने एक सुनसान जगह कमरे में संचालित अवैध शस्त्र बनाने वाली फैक्ट्री का भण्डाफोड करते हुए गिरोह के 2 सदस्य आकाश कुमार पुत्र देवेन्द्र सिंह निवासी नगला चतुरिया थाना कासगंज राहुल पुत्र गंगासहाय निवासी मिहारी थाना कासगंज को छापेमारी के दौरान गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की कार्रवाई के दौरान मौके का फायदा उठाते हुए एक शातिर अपराधी अमर सिंह पुत्र भीमसेन निवासी सूरतपुर थाना अमांपुर जिला कासगंज भागने में सफल रहा वही मौके से 2 अवैध तमंचे, 6 खोखा कारतूस, 2 जिन्दा कारतूस व 7 तमंचे की नाल एवं भारी मात्रा में शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किये गये। मीडिया को जानकारी देते हुए एसपी सौरभ दीक्षित ने कहां कि गिरफ्तार दोनों शातिर अपराधियों के पास से दो तमंचे और भारी मात्रा में तमंचा बनाने के सामान बरामद किए गए हैं इस गिरोह के कई अपराधियों को पूर्व में भी कासगंज पुलिस ने कार्रवाई कर जेल भेजा था एक बार फिर यह गिरोह सक्रिय होकर अवैध हथियार बनाकर सप्लाई करने की फिराक में था उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से प्रदर्शन करके यह लोग अवैध तमंचा बेचने का काम करते थे जिन्हें मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। एसपी सौरभ दीक्षित ने कहा अपराधी और माफियाओं को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा अवैध कारोबार को नेस्तनाबूद करते हुए बेहतर कानून व्यवस्था बनाने का प्रयास जारी है लगातार आगे भी इसी तरह अपराधियों पर प्रभावी कार्रवाई जारी रहेगी।

No comments:

Post a Comment