जिला पूर्ति विभाग ने किया शिकायत का फर्जी निस्तारण पीड़ित की शिकायत पर मुख्यमंत्री कार्यालय ने लिया मामले का संज्ञान दिए जांच के आदेश - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

जिला पूर्ति विभाग ने किया शिकायत का फर्जी निस्तारण पीड़ित की शिकायत पर मुख्यमंत्री कार्यालय ने लिया मामले का संज्ञान दिए जांच के आदेश

#DRS NEWS 24Live
  सीतापुर।रिपोर्ट राकेश पाण्डेय:जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय में मुख्यमंत्री की जनसुनवाई पोर्टल पर हो रही शिकायतों का फर्जी निस्तारण करने के मामले में मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा संज्ञान लिया गया।
  जनपद की विकास खण्ड खैराबाद क्षेत्र की ग्राम पंचायत रामकोट के मजरा गणेशखेड़ा निवासी गुड़िया सिंह पत्नी रामू सिंह के द्वारा अपना राशन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन संख्या 215442530967 विभाग के पोर्टल पर किया गया था कई माह बीत जाने के बाद भी उसका राशन कार्ड जारी नहीं किया गया है जिसके बाद जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय में आवेदकों की शिकायतों का लगातर फर्जी निस्तारण किया जा रहा है इसी को लेकर पीड़ित गुड़िया देवी पत्नी रामू सिंह के द्वारा मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजकर जिला पूर्ति विभाग से शिकायतों के फर्जी निस्तारण करने पर शिकायत भेजी थी और जनसुनवाई पर शिकायतों को दर्ज किया था जिसके बाद उनकी शिकायत को बिना जांचे पूर्ति विभाग के अधिकारियों ने फर्जी निस्तारित कर दिया जिस पर पीड़ित ने मुख्यमंत्री को प्रार्थना पत्र भेजा था जिसके बाद शिकायत पर मामले की जांच जिला प्रशासन को सौपी गई है।
  पीड़ित के द्वारा बताया गया कि उसने संदर्भ संख्या 40015422068153 दिनाँक 18 दिसंबर 22 को जन सुनवाई पर दर्ज कराया लेकिन विभाग ने बिना किसी जांच के शिकायत को फर्जी निस्तारित कर दिया उसके बाद पीड़ित ने संदर्भ संख्या 4001542 3002273 दिनाँक 11 जनवरी 23 को राशनकार्ड जारी किए जाने को लेकर शिकायत की और फिर विभाग ने बिना किसी जांच के फर्जी निस्तारण कर दिया।
   मुख्यमंत्री की जनसुनवाई पोर्टल पर की जा रही शिकायतों के फर्जी निस्तारण के सम्बन्ध में पीड़ित ने जिलाधिकारी और मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ को 13 फरवरी 23 को शिकायती पत्र भेजकर जिम्मेदार अधिकारियों के प्रति कार्रवाई करने की मांग करते हुए मामले में निष्पक्ष जांच करा कर  राशन कार्ड जारी किए जाने की मांग की थी।
   पीड़ित गुड़िया द्वारा मुख्यमंत्री की जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत की गई लेकिन बिना किसी जांच के आवेदिका की शिकायत को फर्जी निस्तारित कर दिया जाता है।इसके बाद जनसुनवाई पोर्टल पर दर्ज शिकायतों के बाद सन्दर्भ संख्या 12154230035844 को मुख्यमंत्री कार्यालय ने संज्ञान में लिया,और मामले की जांच जिलाधिकारी सीतापुर को सौपी  है।
दैनिक राष्ट्रसाक्षी

No comments:

Post a Comment