वर्षो से बंद पड़ी पानी टंकी को लेकर ग्रामीणों में भड़का आक्रोश - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

वर्षो से बंद पड़ी पानी टंकी को लेकर ग्रामीणों में भड़का आक्रोश

#DRS NEWS 24Live
जौनपुर केराकत। जल परियोजना बदहाल है। एक वर्ष पहले टंकी का सर्वे कर इसे चालू कराने का प्रयास किया गया लेकिन ग्रामीणों की आस धरी की धरी रह गई। गांव की लगभग चार हजार की आबादी पेयजल को लेकर परेशान है। लोगों के घरों में पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है।
बता दे कि स्थानीय तहसील क्षेत्र के सरौनी पूरब पट्टी गांव में दो वर्ष पूर्व पेयजल टंकी का निर्माण हुआ था। तब से टंकी से पाइपलाईन के जरिए गावों में सार्वजनिक स्टैंड पोस्ट लगाए गए और एक वर्ष बाद ग्रामीणों के लिए पेयजल चालू कर दिया गया। मगर आज एक वर्ष बीत जाने के बाद भी ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति नहीं हो पाई जिसको लेकर ग्रामीणों ने आक्रोश व्याप्त है।जमीनी हकीकत जानने के लिए जब मौके पर मीडिया कर्मी पहुंचे तो वहां का दृश्य देख हैरान हो गये बता दे कि लाखो के लागत से बनकर तैयार हुई पानी टंकी के परिसर में प्याज,धनिया,लहसुन व पशुओं के खाने के लिए चारा की खेती की गई थी। विडंबना तो तब हुई जब पानी टंकी के रख रखाव कर रहे आपरेटर के लिये बने हुए कमरे में फुसा भरा हुआ था।अब इसे ग्राम प्रधान की लापरवाही कहे या सरकारी तंत्र को ताक पर रखने वाले अधिकारियों के कार्यशैली कहे क्योंकि क्षेत्र के भुगर्भ जल का टीडीएस अधिक होने के कारण प्रशासन द्वारा शुद्ध जल को उपलब्ध कराने के लिए टंकी का निर्माण कराया गया था दूषित जल पीने से ग्रामीणों में कई तरह की विमारियों का खतरा मंडरा रहा है जिसको लेकर ग्रामीणों में रोष का माहौल व्याप्त है।वही तरियारी गांव में भी पानी टंकी लगभग दो वर्षो से बंद पड़ी है जिसको लेकर खबर मीडिया में प्रकाशित हुई तो उसके बाद भी कुंभकर्णी नींद में सोए अधिकारियो की आंखे नही खुल सकी। ऐसे लापरवाह अधिकारी जो सरकार की महत्त्वाकांक्षी योजनाओं का पतीला लगाने पर तुले हुए हैं उनपर जिला प्रशासन कब करेगा कार्यवाही देखना दिलचस्प होगा। प्रदर्शन कर रहे लोगो में राजनारायण यादव,शोभनाथ यादव,प्रभु यादव,अवधेश यादव, करन यादव,अतुल यादव,संदीप यादव समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment