हमीरपुर में कोरोना ने दी दस्तक 1 दिन में मिले 6 मरीज़ - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

हमीरपुर में कोरोना ने दी दस्तक 1 दिन में मिले 6 मरीज़

#DRS NEWS 24Live
  

हमीरपुर:रिपोर्ट फ़रीद ख़ान: कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देख कर स्वास्थ्य महकमा हरकत में है। लोगों से लगातार कोविड गाइड लाइन्स का पालन करने की अपील की जा रही है। लेकिन उसका असर होता दिखाई नहीं दे रहा है। अस्पताल में पहुंचने वाले मरीजों के चेहरों पर ना ही मास्क दिखाई दे रहा है और ना ही स्वास्थ्य कर्मी भी पूरी तरह से कोविड गाइड लाइन्स का पालन करते दिखाई दे रहे हैं।फिलहाल यहां 24 घंटे के अन्दर 6 पॉजिटिव मामले सामने आये हैं। जिनको होम आइसोलेशन में रखा गया है। संक्रमितों के संपर्क में आने वालों की ट्रेसिंग की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया की जिले में आधा दर्जन कोविड के मामले सामने आये हैं।जिसमें शुक्रवार को एक 15 वर्षीय लड़की, दूसरी 19 वर्षीय और तीसरा 40 वर्षीय एक शख्स है। जबकि एक 55 वर्षीय अधेड़ भी है। इन सभी की जांच जिला अस्पताल में हुई थी।सरीला ब्लॉक के धुरौन्धा का एक 31 वर्षीय शख्स भी कोविड पॉजिटिव है। जिसका इलाज जिले के बाहर चल रहा है। इसी तरह से मौदहा क्षेत्र में एक 32 वर्षीय महिला भी पॉजिटिव है। जिसका एंटीजन टेस्ट बांदा में हुआ था।हमीरपुर सीएमओ डॉ. राम अवतार सिंह ने बताया की रॅपिड रिस्पॉन्स टीमें इन सभी मरीजों के संपर्क में हैं। कांटेक्ट ट्रेसिंग कराई जा रही है। सैम्पल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। हमीरपुर में बीते 24 घंटे के अन्दर मिले 6 मामलों के साथ ही पूरे महीने में 14 मामले सामने आ चुके हैं। जिनमें से चार का होम आइसोलेशन पूरा हो चुका है।कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए सीएम ने आदेश जारी किया था की अस्पताल में मास्क अनिवार्य किया जाए लेकिन यहां उन आदेशों का पालन होता दिखाई नहीं दे रहा है। जिला अस्पताल सहित सभी सामुदायिक या प्राथमिक अस्पताल में मरीजों और तीमारदारों के चेहरे पर मास्क दिखाई नहीं दे रहा है।डाक्टर सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी भी कम ही मास्क लगाए दिखाई देते हैं। सीएमएस विनय प्रकाश ने कहा की लोगों को मास्क और सोशल डिस्टेंस के लिए जागरुक किया जा रहा है। लोग खुद भी अपनी जिम्मेदारी समझें और एक दुसरे से दूरी बनायें।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment