दोनों मस्जिदों में मुल्क के चैनो अमन के लिए की गई दुआखानी
गाजीपुर: रिपोर्ट मोहम्मद कादिर:हर साल की तरह इस साल भी माहे रमजान का चांद देखकर टाउन हॉल स्थित मोती वाली मस्जिद में हुई शुरू तराबी जिसमें मौलाना इनामुल्लाह ने पढ़ाई तराबी जिसमें आसपास के लोग बड़े अकीदत के साथ मोती वाली मस्जिद में सुनी तराबी आज ही 12वें रमजान को एक मुकम्मल कुरान हुई जिसमें मौलाना ने बड़ी साफ-सुथरी आवाजों में तराबी को मुकम्मल किया जामा मस्जिद के इमाम मौलाना आफताब आलम ने की दुआखानी जिसमें मुल्क के चैनो अमन की की गई दुआ। मोती वाली मस्जिद के मौइजिम अशरफुल्लाह व मिंजानिब मुसलमाने मस्जिद। वही मोहल्ला मछली बाजार मस्जिद हांजी सुबराती व करीमन बीवी के मस्जिद में 12वें रमजान को एक कुरान की तिलावत मुकम्मल हुई जिसमें मौलाना निजामुद्दीन ने अपनी साफ-सुथरी आवाजों में पढ़ाई तरावी जिसमें आस पास के लोगों ने बड़े अकीदत के साथ सुनी तराबी बाद तराबी मुल्क के चैनो अमन की की गई दुआ। मौलाना निजामुद्दीन को फूल माला पहनाकर नजराना 17 हजार 786 रुपये व एक जोड़ा कपड़ा पेश किया गया।
गाजीपुर: रिपोर्ट मोहम्मद कादिर:हर साल की तरह इस साल भी माहे रमजान का चांद देखकर टाउन हॉल स्थित मोती वाली मस्जिद में हुई शुरू तराबी जिसमें मौलाना इनामुल्लाह ने पढ़ाई तराबी जिसमें आसपास के लोग बड़े अकीदत के साथ मोती वाली मस्जिद में सुनी तराबी आज ही 12वें रमजान को एक मुकम्मल कुरान हुई जिसमें मौलाना ने बड़ी साफ-सुथरी आवाजों में तराबी को मुकम्मल किया जामा मस्जिद के इमाम मौलाना आफताब आलम ने की दुआखानी जिसमें मुल्क के चैनो अमन की की गई दुआ। मोती वाली मस्जिद के मौइजिम अशरफुल्लाह व मिंजानिब मुसलमाने मस्जिद। वही मोहल्ला मछली बाजार मस्जिद हांजी सुबराती व करीमन बीवी के मस्जिद में 12वें रमजान को एक कुरान की तिलावत मुकम्मल हुई जिसमें मौलाना निजामुद्दीन ने अपनी साफ-सुथरी आवाजों में पढ़ाई तरावी जिसमें आस पास के लोगों ने बड़े अकीदत के साथ सुनी तराबी बाद तराबी मुल्क के चैनो अमन की की गई दुआ। मौलाना निजामुद्दीन को फूल माला पहनाकर नजराना 17 हजार 786 रुपये व एक जोड़ा कपड़ा पेश किया गया।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
No comments:
Post a Comment