जौनपुर:रिपोर्ट चंद्रजीत यादव:राष्ट्रीय आय आधारित परीक्षा में उच्च प्राथमिक विद्यालय सुइथाकला से 14 छात्र छात्राओं ने सफलता प्राप्त की है । इस प्रतियोगी परीक्षा में विद्यालय ने विकास खंड सुइथा कला के साथ ही जनपद जौनपुर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है । इसके अतिरिक्त विकास खंड सुइथाकला कला से इस परीक्षा मे बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों से 72 छात्र छात्राएं और मान्यता प्राप्त विद्यालयों से 47 छात्रों ने सफलता प्राप्त की है ।उच्च प्राथमिक विद्यालय सुइथाकला के प्रधानाध्यापक पारसनाथ यादव ने इस सफलता का सारा श्रेय अपने सहयोगी शिक्षकों परीक्षा प्रभारी अनिल कुमार प्रजापति अरविंद कुमार विश्वकर्मा, धर्मेंद्र कुमार यादव, रागिनी सिंह एवं अंकित कुमार तथा बच्चों के कठिन परिश्रम और लगन को दिया है ।विगत वर्ष भी इस विद्यालय से 11 छात्र छात्राओं ने सफलता प्राप्त की थी। इस सफलता से अभिभावकों और जनमानस में प्रसन्नता व्याप्त हुई है । विकासखंड सुइथा कला की यह सफलता विकासखंड के यशस्वी खंड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार वैश्य के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन एवं ए आर पी पंकज सिंह एजाज अहमद एवं त्रिवेणी प्रसाद के सहयोग का परिणाम है । ग्राम प्रधान अनिल दुबे प्रवक्ता विनय त्रिपाठी एवं दिनेश त्रिपाठी युवा नेता प्रमोद कुमार सिंह ने इस सफलता के लिए विद्यालय परिवार को हार्दिक बधाई और धन्यवाद दिया है और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
No comments:
Post a Comment