पांच नफर अभियुक्तगण को नाजायज ताड़ी 140 लीटर के साथ धर दबोचा - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

पांच नफर अभियुक्तगण को नाजायज ताड़ी 140 लीटर के साथ धर दबोचा

#DRS NEWS 24Live
गाजीपुर: रिपोर्ट मोहम्मद कादिर:पांच नफर अभियुक्तगण को नाजायज ताड़ी 140 लीटर  के साथ गिरफ्तार करने मे सफलता मिली।
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह जनपद गाजीपुर के द्वारा नगर निकाय चुनाव की दृष्टिगत जुर्म जरायम के रोकथाम हेतु चलाये गये अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जनपद गाजीपुर व क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद के कुशल निर्देशन में थाना कासिमाबाद टीम  व आबकारी टीम द्वारा दिनांक 30.04.2023 को देखभाल क्षेत्र व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति वाहन के दृष्टि से भैसही पुल के आस पास के खाली खेतो से मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तगण  .01आशीष कुमार पुत्र  कन्हैया लाल निवासी ग्राम पट्टीगढ़ बहादुरगंज थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर 02. इन्द्रजीत पुत्र रामदरश राम वर्ष निवासी पट्टीगढ़ बहादुरगंज थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर 03. चन्द्रदेव राम पुत्र श्रीराम निवासी  बहादुरगंज वार्ड न0 01 थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर 04. हीरामन राजभर पुत्र स्व0 जमुना राम निवासी ग्राम महुवारी नकटू मरदानपुर थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर 05. बसन्त राम पुत्र हरिराम निवासी ग्राम बडागांव थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर के कब्जे से प्लास्टिक के 01 अदद ड्रम में व प्लास्टिक के 06 अदद जरिकेन  में कुल 140 लीटर नाजायज ताडी पुलिस टीम क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद प्रभारी निरीक्षक शिवप्रताप वर्मा अतइ0नि0 मो0 सरवर आबकारी निरीक्षक सुजीत कुमार उ0नि0 मधुसूदन मिश्रा हेड कांस्टेबल सतीश कुमार कांस्टेबल विकास सिंह कांस्टेबल देवेन्द्र कुमार म0का0 वन्दना श्रीवास्तव कांस्टेबल प्रिंस सिंह कांस्टेबल दिनेश यादव कांस्टेबल रुस्तम गौतम म0का0 नमिता यादव हेड कांस्टेबल अजय कुमार हेड कांस्टेबल रामस्वरूप कुशवाहा कांस्टेबल दीपक यादव द्वारा बरामद किया गया। अभियुक्तगण के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए मु0अ0सं0 77/2023 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अन्य विधिक कार्यवाही थाना कासिमाबाद द्वारा की जा  रही है।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment