चीनी मिल ने 4अप्रैल तक किया संपूर्ण भुगतान,पेराई सत्र अंतिम दौर में... - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

चीनी मिल ने 4अप्रैल तक किया संपूर्ण भुगतान,पेराई सत्र अंतिम दौर में...

#DRS NEWS 24Live
बलरामपुर चीनी मिल लिमिटेड इकाई रौजगांव अयोध्या द्वारा पेराई सत्र 2022- 23 में दिनांक जब 4 अप्रैल 2023 तक क्रय किए गए गन्ने का संपूर्ण भुगतान कर दिया है ये जानकारी इकाई रौजगांव के इकाई प्रमुख सुधीर कुमार ने दिया है साथ ही बताया कि 4अप्रैल 2022 तक क्रय किए गए गन्ने का भुगतान रुपया 4.53 करोड़ संबंधित कृषको के खातों में भेज दिया गया है अब तक रौजगांव चीनी मिल ने पेराई सत्र 2022-23 में कुल  281.44 करोड़ रूपए का गन्ना मूल्य भुगतान किया है साथ ही अच्छी प्रजाति की गन्ना बुवाई करने हेतु किसानों से अपील की इस मौके पर महाप्रबंधक इकबाल सिंह ने बताया कि रौजगांव चीनी मिल अपने पेराई सत्र के अंतिम दौर मे चल रही है 11/4/2023 से खुली (फ्री पर्ची पर) खरीद की जा रही है उसके बाद भी मिल को पेराई हेतु पर्याप्त मात्रा में गन्ने की उपलब्धता नही हो पा रही है अतः किसान भाइयों से अनुरोध है की पेराई योग्य गन्ना हो तो जल्द से जल्द मिल में भेज कर सप्लाई टिकट प्राप्त कर अपने गन्ने की आपूर्ति कर दें आज्ञा से - महाप्रबंधक गन्ना

No comments:

Post a Comment