मुख्तार के खास मनसूर पत्नी आविदा व पिता खुर्शेदुल की 65 लाख 45 हजार 110 रु0 की संपत्ति कुर्क - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

मुख्तार के खास मनसूर पत्नी आविदा व पिता खुर्शेदुल की 65 लाख 45 हजार 110 रु0 की संपत्ति कुर्क

#DRS NEWS 24Live
गाज़ीपुर: रिपोर्ट मोहम्मद कादिर:जनपद पुलिस द्वारा धारा 14(1) उत्तर प्रदेश गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 के तहत अभियुक्त IS191 गैंगलीडर मुख्तार अंसारी पुत्र सुभानुल्लाह अंसारी गैंग के सदस्य चचेरे भाई मंसूर अंसारी पुत्र खुर्शेदुल हक अंसारी व चाचा खुर्शेदुल हक अंसारी पुत्र स्वर्गीय मोहम्मद कासिम अंसारी व आविदा अंसारी पत्नी मंसूर अंसारी की 65  लाख 45 हजार 110 रूपये की अचल संपत्ति को कुर्क किया गया।
अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत दिनांक 20.03.2023 को विवेचक  प्रभारी निरीक्षक थाना मोहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर द्वारा प्रेषित आख्या पर  पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह गाजीपुर द्वारा की गई संस्तुति दिनांक 27.03.2023 के क्रम में अभियुक्त  गैंगलीडर मुख्तार अंसारी पुत्र सुभानुल्लाह अंसारी के सहयोगी  चचेरे भाई  मंसूर अंसारी पुत्र खुर्शेदुल हक अंसारी व चाचा खुर्शेदुल हक अंसारी पुत्र स्वर्गीय मोहम्मद कासिम अंसारी व आविदा अंसारी पत्नी मंसूर अंसारी एक गिरोह बनाकर लोक व्यवस्था को अस्त व्यस्त करने अपने स्वयं के तथा अपने गैंग के सदस्यों के लिए आर्थिक तथा भौतिक व अन्य लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से आपराधिक कार्य तथा समाज विरोधी क्रियाकलापों में अर्जित बेनामी अचल संपत्ति को दिनांक 12/04/2023 को जब्तीकरण की कार्यवाही की गयी जिसका विवरण निम्नवत है
अभियुक्त द्वारा अपने चाचा खुर्शेदुल हक अंसारी पुत्र स्वर्गीय मोहम्मद कासिम अंसारी आबिदा अंसारी पत्नी मंसूर अंसारी  व मंसूर अंसारी पुत्र खुर्शेदुल हक अंसारी के नाम से वार्ड काल्विन कॉलेज मोहल्ला न्यू हैदराबाद डॉक्टर वैजनाथ रोड जनपद लखनऊ भूमि क्रय किया है।
कुल मिलाकर 65 लाख 45 हजार 110 रुपए की अचल संपत्ति जिसकी वर्तमान बाजरू कीमत लगभग 03 करोड़ 50 लाख रूपये है को कुर्क किया गया।
आपराधिक इतिहास
1-मुख्तार अंसारी पुत्र स्व0 सुभानुल्लाह अंसारी निवासी दर्जी टोला यूसूफपुर मुहम्मदाबाद।
  संख्यात्मक पंजिकृत अभियोग की संख्या- 58
2- मंसूर अंसारी की पुत्र खुर्शेदुल हक अंसारी निवासी दर्जी टोला यूसूफपुर मुहम्मदाबाद।
1. मु0अ0सं0 589/2005 धारा 147  148  149  307  302 120B भदवि व 7 CLA ACT थाना भावरकोल गाजीपुर।
2. मु0अ0सं0 1389/2016 धारा 504  506 भदवि थाना कोतवाली गाजीपुर।
3. मु0अ0सं0 95/2022 धारा 188  171F  भादवि कोतवाली जनपद मऊ।
4. मु0अ0सं0 97/2022 धारा 120B  153A  171F  186  189  506 भादवि कोतवाली जनपद मऊ।
5. मु0अ0सं0 106/2022 धारा 171 h  188  341 भादवि थाना कोतवाली मऊ।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment