हमीरपुर में 7 सीटो पर 113 प्रत्याशी - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

हमीरपुर में 7 सीटो पर 113 प्रत्याशी

#DRS NEWS 24Live
हमीरपुर :रिपोर्ट फ़रीद ख़ान:नगर निकाय चुनाव की रणभेरी बज चुकी है। तीन नगर पालिका और चार नगर पंचायतों में अध्यक्ष पद के 113 दावेदार हैं। जिसमें से ज्यादातर दावेदार ऐसे हैं, जो टिकट ना मिलने पर पार्टियों से बगावत करके निर्दलीय मैदान में ताल ठोक रहे हैं। यहां देखने को यह भी मिला है कि एक-एक मोहल्ले से चार-चार प्रत्याशी अध्यक्ष पद की दावेदार ठोक रहे हैं। ऐसे में नगर निकाय का यह चुनाव काफी रोमांचक हो गया है।हमीरपुर जिले की तीन नगर पालिका और चार नगर पंचायतों में अध्यक्ष पद की दावेदारी ठोक कर मैदान में उतरे ज्यादातर प्रत्याशी ऐसे हैं, जो या तो सत्ताधारी पार्टी से हैं या विपक्षीय पार्टी सपा से हैं। ऐसे में पार्टी के जिला स्तरीय नेता बागी प्रत्याशियों के मान मनौव्वल में लगे हैं। आज जब पर्चा वापसी का अंतिम दिन है, तब सुबह से ही मान मनौवव्ल ने खासी तेजी पकड़ी है। चर्चा तो यहां तक है कि बागी प्रत्याशियों को अब तक खर्च हुए पैसों की वापसी तक की बात की जा रही है।मौदहा नगर पालिका कस्बे का एक ऐसा वार्ड भी है, जहां 100 मीटर के दायरे में चार प्रत्याशी ऐसे हैं, जो अध्यक्ष बनने का सपना बीते काफी सालों से संजोए हैं। इस बार ताल ठोककर मैदान में कूद गए हैं। जिसमें से एक को भाजपा ने अपना प्रत्याशी घोषित किया है, जबकि दो ऐसे हैं। जो सपा का झंडा लेकर घूमते रहे हैं, लेकिन टिकट ना मिलने पर बागी के रूप में निर्दलीय मैदान में हैं। जबकि एक प्रत्याशी भाजपा का बागी है।अब देखना यह होगा कि आज जब पर्चा वापसी की अंतिम तारीख है। इसके बाद कितने प्रत्याशी मैदान में बचते हैं, और पार्टियों से बगावत कर के उतरे प्रत्याशी राजनैतिक पार्टियों का कितना खेल बिगाड़ पाते हैं। या फिर यह चुनाओ भाजपा बनाम सपा ही सिमट कर रह जाएगा। क्योंकि बीते सालों में हमीरपुर की सभी सीटों पर इन्ही दोनों पार्टियों के बीच घमासान देखने को मिलता रहा है।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment