शासन के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहा द होली फील्ड इंटरनेशनल स्कूल - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

शासन के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहा द होली फील्ड इंटरनेशनल स्कूल

#DRS NEWS 24Live
  

आजमगढ़:रिपोर्ट रजनीकांत सिंह: जनपद के पश्चिमी छोर पर स्थित पवई विकासखंड क्षेत्र स्थित मनेर कला ग्राम में द  होली फील्ड इंटरनेशनल स्कूल के मैनेजर शासन के आदेश को दरकिनार करते हुए अपने आदेशों का पालन जबरदस्ती स्कूल में पढ़ रहे बच्चों के गार्जियन के ऊपर थोप रहे हैं क्षेत्रवासियों का कहना है कि इस स्कूल में पढ़ रहे हर बच्चे के ऊपर एक्स्ट्रा चार्ज जैसे बिजली का बिल डेक्स बेंच की मरम्मत और स्कूल के  मेंटेनेंस का खर्चा जबरदस्ती  स्कूल में पढ़ रहे बच्चे के ऊपर थोप रहे हैं एक तरफ जहां शासन का आदेश है कि किसी भी प्राइवेट स्कूलों और कॉलेजों में  किताब ड्रेस व अन्य किसी भी प्रकार से कोई भी चार्जेस किसी भी पढ़ने वाले बच्चों से न लिया जाए लेकिन शासन के आदेशों का इनके ऊपर कोई प्रभाव नहीं है मीडिया द्वारा पूछे जाने पर इनका जवाब रहता है कि हम बच्चों से नहीं लेंगे तो क्या आपने घर से लगाएंगे और हमें किसी शासन व प्रशासन से कोई लेना नहीं है जिसको समस्या है वह जाकर के शासन  से हमारी शिकायत करें हम अपना विद्यालय चलाते हैं और अपने मन से ही हम चलाएंगे हमें किसी शासन-प्रशासन का कोई भय नहीं है इस प्रकार के कृत्य से ऐसा प्रतीत होता है कि यह विद्यालय ही नहीं बल्कि लूट का घर चला रहे हैं और क्षेत्रवासियों का कहना है कि इस विद्यालय में राष्ट्रगान नहीं होता है बल्कि किसी एक पक्ष के द्वारा जबरदस्ती दूसरे पक्ष से प्रार्थना करवाया जाता है क्षेत्रवासियों में इसकी शिकायत काफी जोर-शोर से है और उनका कहना है कि ऐसे विद्यालय के खिलाफ सरकार को सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए
डीआरएस न्यूज़ 24 लाइव

No comments:

Post a Comment