प्रत्येक बच्चों को शिक्षा के मुख्य धारा से जोड़ना ही अभियान का मुख्य उद्देश्य - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

प्रत्येक बच्चों को शिक्षा के मुख्य धारा से जोड़ना ही अभियान का मुख्य उद्देश्य

#DRS NEWS 24Live
  

गाजीपुर:रिपोर्ट मोहम्मद कादिर:संकुल अंधउ एवं संकुल बिन्दवलिया शिक्षा क्षेत्र सदर गाजीपुर की स्कूल चलो अभियान रैली का आयोजन उ. प्रा. वि. अंधउ के प्रांगण में हुआ। मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी  अविनाश कुमार ने झंडी दिखा कर रैली का शुभारंभ किया l तत्पश्चात खंड शिक्षा अधिकारी ने उपस्थित अध्यापकों के साथ बैठक कर नवीन शैक्षिक सत्र का शुभारम्भ विद्यालय की  एस एम सी अध्यक्ष की अध्यक्षता में किया किया गया। बैठक  का शुभारंभ  खंड शिक्षा  अधिकारी अविनाश कुमार द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर द्वीप प्रज्वलित कर के किया गया तत्पश्चात महोदय द्वारा नामांकन बढ़ाने के लिये किए जाने वाले प्रयासों के प्रगति की समीक्षा की गई इसी क्रम में प्रत्येक विद्यालय के  नवीन नामांकन की जानकारी प्राप्त करते हुए लक्ष्य को अधिकतम 15 अप्रैल से 20 अप्रैल तक पूर्ण करने का निर्देश  भी दिया। खंड  शिक्षा अधिकारी ने  कहा कि  गाँव के प्रत्येक बच्चों को शिक्षा के मुख्य धारा से जोड़ना ही इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है  उपस्थित ग्रामवासियों से आवाहन किया कि जनसमुदाय  अपनी सक्रिय सहभागिता निभाते हुए अधिक से अधिक बच्चों का नामांकन  कराएं और  जिस तरह पिछले शैक्षिक सत्र में जनपद ने पूरे प्रदेश में चौथा स्थान प्राप्त कर कीर्तिमान प्राप्त किया था उसी प्रकार इस नवीन शैक्षिक सत्र में भी लक्ष्य से  20 प्रतिशत अधिक 6 से 14आयु वर्ग के बच्चों का नामांकन परिषदीय विद्यालयों में कराकर प्रदेश में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करेंगे|  इस अवसर पर  दोनों संकुल के नोडल  अजय श्रीवास्तव एवं विनोद पांडेय समस्त शिक्षक संकुल  प्रधानाध्यापक  सहायक अध्यापक शिक्षा मित्र अनुदेशक अभिभावक   उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन संकुल शिक्षक  गायत्री राय द्वारा  किया गया |अंत में  विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ने सभी आगुन्तको का आभार ज्ञापित किया |
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment