तुरंत एक्शन प्रधानाध्यापक और वहां कार्यरत शिक्षक दोनों को कर दिया निलंबित - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

तुरंत एक्शन प्रधानाध्यापक और वहां कार्यरत शिक्षक दोनों को कर दिया निलंबित

#DRS NEWS 24Live
गाजीपुर: रिपोर्ट मोहम्मद कादिर:करंडा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय बिशुनपुरा का चर्चित धमकी बाज प्रधानाध्यापक विनोद पांडे को आज जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गाजीपुर में निलंबित कर दिया। कई दिनों से लगातार मीडिया में चर्चित रहा प्रधानाध्यापक जिसके खिलाफ उक्त ग्राम सभा बिशुनपुरा के चार लोगों ने यह शिकायत की थी कि प्रधानाध्यापक द्वारा विद्यालय में विभागीय योजनाओं का क्रियान्वयन सही ढंग से नहीं किया जा रहा है। तत्पश्चात प्रधानाध्यापक द्वारा उक्त 3 शिकायत कर्ताओं को डरा धमका कर बैक करवा दिया गया। लेकिन एक शिकायतकर्ता हरिकेश यादव अंत तक डटा रहा। उसको भी प्रधानाध्यापक द्वारा धमकी दी गई लेकिन वह नहीं डरा और पुलिस अधीक्षक से मिलकर शिकायत दर्ज करायी। तत्पश्चात बी एस ए के आदेश पर बी ई ओ करंडा उक्त विद्यालय की जांच करने पहुंचे। आज बी ई ओ करंडा के जांच रिपोर्ट सौपते ही बी एस ए ने तुरंत एक्शन लेते हुए प्रधानाध्यापक और वहां कार्यरत शिक्षक कुमार हर्ष दोनों को निलंबित कर दिया।
बी एस ए के आदेश से ग्रामीणों हर्ष व्याप्त हो गया क्योंकि प्रधानाध्यापक कई दिनों से गांव में घूम घूम कर लोगों को धमका रहा था। वही जाट रिपोर्ट अपने पक्ष में लगवाने के लिए कई दिनों से लगातार बीआरसी करंडा का भी चक्कर लगा रहा था। लेकिन उसकी एक जुगत काम नहीं आयी। बीएसए के इस कार्यवाही से शिक्षकों में हड़कंप मचा हुआ है। निश्चित रूप से भी बीएसएनए सत्र आरंभ होते ही यह संदेश दिया है कि विभागीय योजनाओं में शिथिलता बरतने वाले सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य करने वाले किसी भी शिक्षक को बख्शा नहीं जायेगा।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment