देसी शराब के ठेके को लेकर फाटक उस पार हुआ जमकर विरोध - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

देसी शराब के ठेके को लेकर फाटक उस पार हुआ जमकर विरोध

#DRS NEWS 24Live
प्रयागराज : रिपोर्ट रिवेंदर सिंह:शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत मानक के अनुसार देसी शराब का ठेका 75 मीटर होना चाहिए लेकिन वह भी किसी धर्म स्थल एवं स्कूल की दूरी पर होना चाहिए जैसा कि गुरुवार को आबकारी टीम के द्वारा आसपास के लोगों के विरोध करने व उनके द्वारा सिकायत इन जगहों पर की जानें के अनुसार जैसे नगर पंचायत शंकरगढ़ व विवाद के अनुसार पुलिस विभाग एवं आबकारी विभाग, व मुख्यमंत्री आदि कई जगहों पर सिकायत किया गया की शंकरगढ़ लाइन उस पार देसी शराब की दुकान हनुमान मंदिर संकट मोचन से कुछ ही दूरी पर है जहां लोग ठेके से शराब लेकर पीने के बाद सड़क पर उल्टी-सीधी गालियां बकते हुए निकलते हैं तो सड़क के आसपास बच्चे वह महिलाएं सुनती हैं तो उनको उस समय एक फीलिंग सी महसूस होती है जिस पर ज्योति सोनी ने चांदनी सोनी ने आये हुएं जांच अधिकारी के सामने जमकर विरोध किया और कहा कि इस ठेके को यहां से हटाया जाएं अगर सरकार को पैसा कमाना है तो वह किसी के घर परिवार के सामने ठेका खुलवाकर न कमाएं पैसा कमाना है तो कहीं अनजान जगह पर ठेका खुलवाए और ठेका का लाइसेंस दे आखिर ऐसा सरकार क्यों करती है ऐसे जगह पर ठेका क्यों देती है जहां पर लोग बसते हैं एक सक्षम परिवार पढ़ा लिखा रहता है जो अपने घर परिवार को अच्छी शिक्षा देता है लेकिन वही इन शराबियों के गलत वार्तालाप से उनकी शिक्षा बेकार साबित हो रही है। जांच में पहुंचे आबकारी विभाग के रामकृष्ण चतुर्वेदी नीरजा सिंह ने बताया कि यह सरकार की पॉलिसी है जो 75 मीटर की दूरी पर ठेका निर्धारित करती है इससे मेरा कोई भी ईशू नहीं है यह राजस्व का काम है। लेकिन आप लोगों की शिकायत के अनुसार मुझे भेजा गया है फिर भी अगर आप लोग विरोध करते हैं तो कोई दूसरा स्थान चिन्हित करके वहां से ले जाने के लिएं नियमानुसार कहे इस मामले में हम लोग कुछ नहीं कर सकते हम मानक के अनुकूल नहीं जा सकते।आप लोगों के शिकायत के अनुसार मानक के अनुसार 75 मीटर की दूरी पर ही ठेका खुला हुआ है। शिकायतकर्ता में विरोध के दौरान मौके पर मौजूद थे सुजीत केसरवानी मूलचंद केसरवानी जगदीश सोनी राजेश सोनी दिनेश गुप्ता आदि मौजूद रहे।
डीआरएस न्यूज नेटवर्क


No comments:

Post a Comment