अवैध वाटर प्लांट पर छापेमारी - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

अवैध वाटर प्लांट पर छापेमारी

#DRS NEWS 24Live
हमीरपुर :रिपोर्ट फ़रीद ख़ान:गर्मी का मौसम आते ही तमाम वाटर प्लांट फलने-फूलने लगते हैं जो बोतलों सहित पाउच में पानी पैकिंग कर के लाखों के वारे-न्यारे करते हैं। ऐसे ही एक वाटर प्लांट पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने छापेमारी करते हुए प्लांट को सील किया है, जिसके पास रजिस्ट्रेशन भी नहीं मिला है।खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा पकड़ा गया यह प्लांट सुमेरपुर थाना कस्बे में संचालित था। जहां सूचना पर पहुंची टीम ने छापेमारी की तो यहां प्लांट में दो मशीनें लगी मिलीं। जबकि 600 बोरी पाउच पैक पाए गाय। प्लांट संचालक पवन साहू ने बताया कि उसने 15 दिन पहले ही प्लांट शुरू किया है और रजिस्ट्रेशन के लिए दस्तावेज भेज दिए हैं।किसी भी वाटर प्लांट को चलाने के लिए MSME (SSI), BSI (ISO), NOC सर्टिफिकेट, ट्रेडमार्क पंजीकरण आवश्यक होता है। लेकिन रूरल इलाकों में ज्यादातर प्लांट ऐसे हैं जिनके पास इनमें से कोई भी रजिस्ट्रेशन नहीं है। आज छापेमारी करने पहुंचे सहायक आयुक्त खाद्य राम अवतार सिंह ने बताया की उनको सूचना मिली थी की सुमेरपुर में एक वाटर प्लांट संचालित है जो की अवैध हैं।आज उन्होंने छापेमारी की तो यहां दो मशीनें मिली हैं, जबकि 600 बोरी पाउच मिला है। पानी का सैंपल भेज दिया गया है और प्लांट को सीज़ किया जा रहा है। राम अवतार सिंह ने यह भी बताया की जिले में एक ही प्लांट रजिस्टर्ड संचालित है, जबकि अवैध तरीके से चल रहे सभी वाटर प्लांट जांच के दायरे में हैं।हमीरपुर जिले में वैसे तो दर्जनों वाटर प्लांट संचालित हैं जो या तो वाटर कूलर में पानी भरकर दुकानों और घरों में पानी सप्लाई करते हैं। इसके बारे में दावा किया जाता है की यह प्यूरीफाइड वाटर है तो वहीं दर्जनों ऐसे भी वाटर प्लांट लगे हैं जो पाउच में पानी पैक करके दुकानों में सप्लाई करते हैं और फिर वह पाउच दो रुपए में बेंचा जाता है। जबकि खाद्य सुरक्षा विभाग जिले में सिर्फ एक लाइसेंस होने का दावा कर रहा है। ऐसे में सवाल विभाग पर ही उठता है की जब एक लाइसेंस है तो फिर इतने प्लांट कैसे संचालित हो रहे हैं।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment