स्व. हेमवती नंदन बहुगुणा किसानों गरीबों दलितों के मसीहा थे-सुबोध सिंह प्रभारी - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

स्व. हेमवती नंदन बहुगुणा किसानों गरीबों दलितों के मसीहा थे-सुबोध सिंह प्रभारी

#DRS NEWS 24Live
याद करेगें सुबह और शाम,अमर बहुगुणा तुम्हे प्रणाम के लगे नारें
प्रयागराज।रिपोर्ट रिवेंदर सिंह:शंकरगढ़ नगर पंचायत शंकरगढ़ आर्य राम वाटिका में मंगलवार को सायं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. हेमवती नंदन बहुगुणा के जयंती पर भाजपाइयों ने उनकी फोटो पर माल्यार्पण कर उन्हे पुष्पांजलि अर्पित करते हुए नमन् किया। नगर पंचायत शंकरगढ़ प्रभारी सुबोध सिंह ने कहा स्व. हेमवती नंदन बहुगुणा किसानों गरीबों दलितों के मसीहा थे। भाजपा प्रत्याशी अंजू देवी,आयोजक भाजपा नेता रोहित केसरवानी ने भी नमन् करते हुए मौजूद लोगो का आभार जताया। वरिष्ठ समाज सेवी रामखेलावन गुप्ता ने स्व. बहुगुणा के जीवन पर वृस्त्तृत प्रकाश डाला। जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने कहा ने देश की आजादी के विभिन्न आंदोलनों में सक्रिय भागीदारी निभाने वाले किसानो के मसीहा स्व. बहुगुणा जनता के दिलो मे सदैव स्मरण रहेगे। कार्यक्रम में पुष्पाजंलि अर्पित करने वालो में मंडल प्रभारी मनोज पासी,मंडल अध्यक्ष कुलदीप सिंह पटेल, बंदना सिंह, सभासद प्रत्याशी आईटी संयोजक सतीश विश्वकर्मा,अखिलेश सिंह पटेल,करूणापति त्रिपाठी,सुभाष सिंह पटेल,कुशल जैन,सोमनाथ वर्मा,उमा वर्मा,रतन केसरवानी,दीपक केसरवानी,धर्मराज पाल,डाँ एचएन जायसवाल,मसुरिया दीन वर्मा ,अनिल चतुर्वेदी आदि के साथ भारी सख्यां मे भाजपा कार्यकर्ता एवं नगर के आमजन मौजूद रहकर याद करेगें सुबह और शाम,अमर बहुगुणा तुम्हे प्रणाम। हेमवती नंदन बहुगुणा अमर रहे के नारे से परिसर गूजं उठा।
डीआरएस न्यूज नेटवर्क

No comments:

Post a Comment