नए आरक्षण से बढ़ी सियासी हलचल कई की उम्मीदें हुई धराशायी निकाय चुनाव में पुराने चेहरों पर दांव लगा सकती है भाजपा - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

नए आरक्षण से बढ़ी सियासी हलचल कई की उम्मीदें हुई धराशायी निकाय चुनाव में पुराने चेहरों पर दांव लगा सकती है भाजपा

#DRS NEWS 24Live
अयोध्या :रिपोर्ट शुभम् यादव:रूदौली नगरपालिका अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है।जगह जगह भावी प्रत्याशियों के बैनर नजर आने लगे है।वही होटलों व खोमचों पर राजीनीतिक चर्चाएं शुरू हो गई है।निकाय चुनावों को लेकर रूदौली नगरपालिका की बात करे तो पहले अनारक्षित सीट घोषित हुई थी तब भाजपा से आशीष वैश्य,शेखर गुप्ता,हिमांशु गर्ग सहित नए चेहरों की प्रमुख दावेदारी थी।वही सपा से पूर्व विधायक रुश्दी मिंया के करीबी शाह मसूद हयात गजाली व वर्तमान चेयरमैन जब्बार अली सहित मो0 शारिक ने अपनी दावेदारी पेश की थी,अब नया आरक्षण पिछड़ा वर्ग घोषित होने से पुराने चेहरे दावेदारी कर टिकट की जुगत में लगे हैं।वंही अब जिला पंचायत सदस्य राम नेवल लोधी,विजय गुप्ता व अशोक कसौंधन टिकट की रेस में लगे हुए हैं।सपा से जब्बार अली व मो0 शारिक सहित कुछ नए चेहरे अपनी दावेदारी ठोक सकते हैं।नव गठित नगर पंचायत माँ कामाख्या की बात करे तो यंहा पर ब्राम्हण बाहुल्य क्षेत्र माना जा रहा है।नगर पंचायत का गठन होते ही सामान्य वर्ग के कई ब्राम्हण चेहरे सामने आए थे लेकिन आरक्षण में पिछड़ा वर्ग सीट घोषित होने पर सभी को मायूस होना पड़ा था वंही नए आरक्षण में अनारक्षित आते ही सैदपुर प्रधान दिनेश पांडे व तेज तिवारी की प्रमुख दावेदारी मानी जा रही है।साथ ही प्रवेश पाण्डे,अजय शुक्ल,शितला प्रसाद शुक्ल,शेर बहादुर,बाबा आनंद गिरी आदि लोग अपनी दावेदारी कर राजनीतिक पार्टियों के संपर्क में लगे हुए हैं।वही सपा से अभी तक अनित शुक्ला की ही प्रमुख दावेदारी मानी जा रही है।

No comments:

Post a Comment