दस लाख की शराब सहित बनाने के उपकरण पुलिस ने किया बरामद - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

दस लाख की शराब सहित बनाने के उपकरण पुलिस ने किया बरामद

#DRS NEWS 24Live
गाजीपुर: रिपोर्ट मोहम्मद कादिर:नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक पुलिस स्टेशन में अपराध एवं अपराधियों व अवैध शराब तस्करी के विरोध चलाए जा रहे अभियान के तहत बुधवार को स्वास्थ्य व खानपुर पुलिस की संयुक्त टीम चेकिंग के दौरान साईं की तकिया गांव से मधुबन गांव निवासी सोनू यादव तथा सैदपुर के सिंहपुर निवासी युधिष्ठिर यादव को पुलिस टीम थानाध्यक्ष संजय कुमार मिश्र स्वाट टीम प्रभारी रामाश्रय राय सिधौना चौकी प्रभारी फूलचन्द पाण्डेय हेड कांस्टेबल आशुतोष सिंह कांस्टेबल चन्द्रमणि त्रिपाठी कांस्टेबल विजय प्रसाद कांस्टेबल प्रद्युमन सिंह कांस्टेबल धर्मेन्द्र कुमार कांस्टेबल राहुल कुमार कांस्टेबल विनय कुमार द्वारा गिरफ्तार कर 4 बोरी में कुल 200 बोतल अवैध शराब बरामद किया। उनकी निशानदेही पर सोनू यादव के घर से आपमिश्रित अंग्रेजी शराब व शराब बनाने वाले उपकरण बरामद हुए। छापेमारी में 6 बोरी में 300 बोतल प्रति बोतल साढ़े सात सौ एमएल 218 खाली बोतल ढक्कन 273  एक किलो नौसादर रैपर 11 ताव 8 भरा जरिकैन शराब कुल 625 लीटर पैकिंग मशीन सिंथेटिक कलर पाउडर व एक खाली ड्रम व एक स्कॉर्पियो बरामद हुआ। बरामद शराब की कीमत खरीद 10 लाख बताया जाता है। पुलिस के पूछताछ में पकड़ा गया। सोनू यादव ने बताया कि उसका भाई विकास उर्फ विक्की यादव तथा युधिष्ठिर यादव के सहयोग से घर पर अवैध शराब बनाते हैं। बनाये गये शराब को कई जिलों के बाजारों में ले जाकर कम कीमत पर बेच देते हैं। उसे जो पैसा मिलता है उसे अपना शौक पूरा करते हैं। सोनू ने पुलिस को बताया कि पहले भी हम लोग अवैध शराब बनाकर बेचते थे। पुलिस ने विकास उर्फ विक्की यादव को अवैध शराब के साथ पकड़ा था तब से यह धन्धा बंद कर दिया गया। नगर निकाय चुनाव में शराब की मांग को देखते हुए फिर इस धन्धे में संलिप्त हो गये। पकड़ा गया। युधिष्ठिर  यादव ने बताया कि पहले अवैध शराब बनाने व बेचने का काम करता था लेकिन पुलिस द्वारा पकड़े जाने के बाद से यह काम छोड़ दिया था बीच में फिर मेरी विकास उर्फ विक्की यादव से दोस्ती हो गई और पैसे की आवश्यकता के कारण विकास उर्फ विक्की यादव व उसके भाई सोनू यादव के साथ मिलकर शराब बनाने व बेचने का काम करने लगा।
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि फरार विकास उर्फ विक्की यादों की तलाश की जा रही है जल्द ही पकड़ा जायेगा।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment