गाजीपुर: रिपोर्ट मोहम्मद कादिर:समाजवादी पार्टी के नगर पालिका परिषद गाजीपुर के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार दिनेश यादव ने सैकड़ों समर्थकों एवं कार्यकर्ताओं के साथ गोराबाजार पत्थर घाट कुर्था और रूईमंडी में जनसमपर्क कर सहयोग एवं समर्थन की अपील किया। उन्होंने स्थानीय जनता से अपील करते हुए कहा कि यदि आपका आशीर्वाद मिला तो गाजीपुर नगर को एक आदर्श नगर बनाऊंगा। उन्होंने कहा 25वर्षों से नगरपालिका पर भाजपा का कब्जा रहा है लेकिन शहर आगे बढ़ने के बजाय पिछड़ता ही गया है। उन्होंने कहा कि शहर विकास के नाम पर शून्य है।शहर की गलियां आज भी अंधेरी है। नालों को ढकने की आज तक कोई व्यवस्था नहीं हुई।नाले खुले हुए हैं जिसकी वजह से दुर्घटना होने की संभावना लगातार बनी रहती है।नगरवासी पानी की टंकियों की नियमित सफाई न होने से दूषित पेयजल पीने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि शहर के विकास के लिए नगरपालिका से भाजपा को बेदखल करना जरूरी है। उन्होंने कहा यदि आप लोगों का सहयोग और समर्थन मिला तो इन सारी समस्याओं का एकमुश्त समाधान करूंगा।
जनसमपर्क कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष गोपाल यादव जिला मीडिया प्रभारी अरुण कुमार श्रीवास्तव अनिल प्रधान रूईमंडी से सभासद प्रत्याशी गोपाल गुप्ता रविशेखर विश्वकर्मा विभा पाल कंचन रावत विनोद पाण्डेय संतोष यादव जेपी गुड्डू यादव आदि मौजूद थे।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
No comments:
Post a Comment