कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने के क्रम में आठ वारंटी एक वांछित अभियुक्त गिरफ्तार - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने के क्रम में आठ वारंटी एक वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

#DRS NEWS 24Live
जौनपुर  जनपद की कानून एवं व्यवस्था बनाये रखने एवं अपराध/अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु डा0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा बीती रात्रि वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान चलाया गया, जिसके अन्तर्गत कुल 08 वारंटी व 01 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। जिसका थानावार विवरण निम्न है-
1.थाना शाहगंज पुलिस द्वारा* मा0 न्यायालय जौनपुर द्वारा जारी वारण्ट सम्बन्धित मु0नं0 1019/2016 बनाम जगपत अन्तर्गत धारा 323/504भादवि थाना शाहगंज जनपद जौनपुर से सम्बन्धित वारंटिगण 1. जगपत पुत्र कन्हैया  2. गनपत पुत्र कन्हैया 3. पतिराम पुत्र कन्हैया 4. मिठाई लाल पुत्र शिवजोर निवासीगण मडवा,मोहिद्दीनपुर  थाना शाहगंज जौनपुर  व मु0न0 252/16 बनाम मो0 अकरम धारा 323,504 भादवि थाना शाहगंज जनपद जौनपुर से सम्बन्धित वारंटी 5.नन्दलाल राजभर पुत्र गोविन्द निवासी हाजीरफीपुर  थाना शाहगंज जौनपुर को उनके घर से गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा गया । मु0न0 104/22 बनाम हरिश्चन्द्र  धारा 323,504 भादवि थाना शाहगंज जनपद जौनपुर से सम्बन्धित वारंटी 6.  कचन उर्फ कर्पूर पुत्र हरिश्चन्द्र निवासी ताखापूरब पठकौली थाना शाहगंज  को उनके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया । व मु0न0 398/16 बनाम हरिश्चन्द्र  धारा 323,504 भादवि थाना शाहगंज जनपद जौनपुर से सम्बन्धित वारंटी 7. विन्दू उर्फ विनोद पुत्र दयाराम निवासी हाजीरफीपुर  थाना शाहगंज  को उनके घर से गिरफ्तार कर  न्यायालय भेजा गया ।
2.थाना सुरेरी पुलिस द्वारा न्यायालय  जे0एम0-3  जौनपुर  द्वारा जारी वारंण्ट मु0नं0-539/22 अ0सं0—02/10  धारा 323/504  भादवि थाना थाना सुरेरी जनपद जौनपुर  ता0 पेशी 21.04.23  के अनुपालन मे सम्बन्धित वारण्टी/अभियुक्ता कुमारी नेहा सिंह पुत्र श्री शिवंशंकर सिंह निवासी हीरापट्टी थाना सुरेरी जनपद जौनपुर को दिनांक 19.04.23 को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*3.थाना रामपुर पुलिस द्वारा* 01 वांछित अभियुक्त अजय प्रजापति पुत्र लाल बहादुर  प्रजापति निवासी जीतापुर थाना रामपुर जनपद जौनपुर सम्बन्धिंत मुकदमा अपराध सं0 65/2023 धारा 363/366 आईपीसी व 7/8 पाक्सों एक्ट को गिरफ्तार किया गया । अग्रेतर कार्यवाही प्रचलित है ।

No comments:

Post a Comment