इंटर कॉलेज के प्रांगण में थाना बनने से क्षेत्रीय जनता में रोष - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

इंटर कॉलेज के प्रांगण में थाना बनने से क्षेत्रीय जनता में रोष

#DRS NEWS 24Live
  

जौनपुर तहसील बदलापुर तेजी बाजार थाना क्षेत्र के जय हिंद इंटर कॉलेज मरगूपुर तेजी बाजार के प्रांगण में 29 वां थाना बनने के लिए भूमि एसडीएम सदर ने अधिग्रहित कर लिया है । जिससे क्षेत्रीय जनता में भारी आक्रोश व्याप्त  है । जिसका  समाजसेवी जजसिंह अन्ना ने विरोध प्रगट किया है और छात्र छात्राओं को लेकर धरना प्रदर्शन किया। यह विद्यालय सन 1947 में पूर्व विधायक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व भगवती दीन तिवारी द्वारा स्थापित किया था।  यह विद्यालय ट्रस्टी है।  इस विद्यालय के प्रांगण में जमीन बहुत है । जिसमें शासन ने विद्यालय के चारदीवारी के अंदर ही  थाना बनवाने  का निर्णय लिया है । और पत्थर गड्डी भी करा कर जमीन जमीन अधिग्रहित कर लिया है।  जिसका क्षेत्रीय जनता ने आक्रोश व्यक्त किया है । क्षेत्रीय जनता ,छात्र ,छात्राएं चाहते है कि विद्यालय की स्थापना के बाद चकबंदी हुई । अगर सरकार का जीएस, बंजर ज़मीन, विद्यालय के परिसर में था तो उसको अलग क्यों नहीं किया । अगर बंजर जमीन प्रांगण में है तो विद्यालय की जमीन नदी किनारे बहुत ज्यादा है उस जमीन से विद्यालय कैंपस में मौजूद सरकारी जमीन बदल लिया जाए ।  जिससे विद्यालय का स्वरूप ना बिगड़े और दोनों काम हो जाए। विद्यालय की चारदीवारी के बाहर एक हेक्टेयर जमीन है उसमें  थाना बनाया जाए।  इसलिए माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश सरकार ,जिला अधिकारी जौनपुर ,पुलिस अधीक्षक जौनपुर ,से विनम्र निवेदन है कि विद्यालय प्रांगण के अंदर थाना नहीं बनाया जाए।   चहरदीवारी के बाहर विद्यालय का एक हेक्टेयर जमीन सरकार की है।  उसमें थाना बनाएं। अन्यथा जनता विरोध ,धरना प्रदर्शन करने को तैयार है। थाना नहीं बनने देगी । सैकड़ों की संख्या में जनता और छात्र छात्राओं ने विरोध धरना प्रदर्शन किया।

No comments:

Post a Comment