एफआईआर दर्ज हो जाने के बावजूद चल रहे अवैध पैथोलॉजी सेंटर - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

एफआईआर दर्ज हो जाने के बावजूद चल रहे अवैध पैथोलॉजी सेंटर

#DRS NEWS 24Live                             
आजमगढ़ जनपद के पश्चिमी छोर पर स्थित  पवई थाना क्षेत्र के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पवई के सामने अभी कुछ माह पूर्व में सीएमओ आजमगढ़ के द्वारा जांच की गई जिसमें कई पैथोलॉजी सेंटर और मेडिकल स्टोर फर्जी पाए गए सीएमओ आजमगढ़ के आदेशानुसार अधीक्षक पवई अजय कुमार यादव के द्वारा पवई थाने में तहरीर देकर एफ आई आर दर्ज कराई गई लेकिन डॉक्टर के मिलीभगत से जिन पैथोलॉजी के ऊपर एफ आई आर किया गया था उनके शटर का ताला खुलवा दिया गया इतना ही नहीं बल्कि और नई फर्जी पैथोलॉजी  को भी खुलवा दिया गया इनको जरा सा भी शासन वा प्रशासन का कोई भय नहीं और ना ही किसी एफ आई आर और मुकदमे का भय है इनके इस रवैया को देखते हुए क्षेत्रवासियों का कहना है कि इनकी मिलीभगत से निरीह जनता को लूटा जा रहा है फर्जी दवा लिखी जा रही है फर्जी खून की जांच करवाई जा रही है और उसी फर्जी जांच पर अस्पताल में पदस्थ चिकित्सक फर्जी दवा लिख रहे हैं दवा के लिखने से इनको अच्छा खासा कमीशन मिलता है और पैथोलॉजी से भी अच्छा कमीशन मिलता है कमीशन के चक्कर में पड़ करके यह सभी भ्रष्टाचारी डॉक्टर अपने पद की गरिमा का दुरुपयोग करते हुए धड़ल्ले से फर्जी दबा व फर्जी खून की जांच करवा कर के पवई की निरीह जनता को ठगने में जरा सा भी कोताही नहीं बरत रहे हैं क्षेत्रवासियों का कहना है कि इनके इस रवैया को देखते हुए शासन वह प्रशासन से हम लोगों का अनुरोध है कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किया जाना न्याय हित होगा मीडिया द्वारा पूछे जाने पर लोग कहते हैं यहां अंधेर नगरी चौपट राजा जैसी स्थिति हो गई है और यहां की स्थित कब सुधरेगी यह शासन और प्रशासन जाने

No comments:

Post a Comment