खेत में सिंचाई के दौरान करंट से किसान की मौत - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

खेत में सिंचाई के दौरान करंट से किसान की मौत

#DRS NEWS 24Live
  

हमीरपुर:रिपोर्ट फ़रीद ख़ान:खेत में लगी सब्जियों की सिंचाई कर रहा एक किसान अचानक स्विच बोर्ड में आ रहे करंट की चपेट में आ गया। इस दौरान किसान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही मृतक किसान के परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।जानकारी के अनुसार, राठ क्षेत्र के पहरा गांव के रहने वाले 44 वर्षीय किसान बारेलाल पुत्र हल्के प्रसाद सब्जी की खेती कर अपने परिवार का गुजर बसर करता था। बारेलाल अपनी सब्जी की फसल की सिंचाई कर रहा था तभी स्विच बोर्ड में आ रहे करंट की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस द्वारा जांच कर कार्रवाई की जा रही है।मृतक किसान बारेलाल के परिजनों ने बताया कि मृतक बारेलाल सब्जी की फसल की पैदावार एवं मजदूरी कर अपने परिवार का गुजर-बसर करता था। जिसकी सिंचाई करने के दौरान करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। बताया कि ग्रामीणों ने जब बारेलाल को मृत अवस्था में पड़ा हुआ देखा तो उन्होंने सभी परिजनों को इसकी सूचना दी।मृतक किसान बारेलाल अपने पीछे पत्नी रामदेवी के अलावा 17 वर्षीय पुत्र पवन व 22 वर्षीय पुत्री प्रीति को रोता बिलखता हुआ छोड़ गया है। मामले में जरिया थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर ने बताया कि मृतक किसान के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद वैधानिक कार्रवाई की जायेगी।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment