हमीरपुर में अतीक़ का हत्यारोपी सनी का घर बना छावनी - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

हमीरपुर में अतीक़ का हत्यारोपी सनी का घर बना छावनी

#DRS NEWS 24Live
हमीरपुर:रिपोर्ट फ़रीद ख़ान:ज़िले के थाना कुरारा के रहने वाले हिस्ट्रीशीटर सनी सिंह ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर कुख्यात अतीक और उसके भाई अशरफ की पुलिस कस्टडी में हत्या कर दी। इस दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने के बाद उसने खुद को पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया। 15 अप्रैल की रात हुई इस वारदात के बाद से हर कोई तीनों अपराधियों के बारे में जानने को बेताब दिखा। वहीं तीनों के घरों पर पुलिस के साथ-साथ मीडियाकर्मियों और लोगों की भीड़ भी दिखी। इधर, सोमवार को कुरारा में सनी सिंह के घर पर पुलिस का पहरा बढ़ा दिया गया है।हिस्ट्रीशीटर सनी सिंह के घर तक पहुंचने वाले सभी रास्तों पर बैरिकेडिंग की गई है। हर आने-जाने वाले शख्स पर नजर रखी जा रही है। जगह-जगह पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। घर के बार भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है। हालांकि, देर रात सनी सिंह की बहन घर पहुंची थी। परिवार का कोई भी सदस्य अब घर से बाहर नहीं निकल रहा है और न ही मीडिया से बात करना चाहता है। वार्ड 11 के रहने वाले सनी सिंह के बड़े भाई पिंटू सिंह ने बताया था कि माता-पिता की मौत के बाद वो घर छोड़कर कहीं चला गया था।पिंटू की मानें तो जब से वह घर छोड़कर गया, परिवार के सभी सदस्यों ने उससे मतलब रखना बंद कर दिया। बड़े भाई ने यह भी कहा कि सनी बचपन से ही उल्टे-सीधे काम करने लगा था। पिंटू ने अपने बारे में भी बताया। पिंटू एक चाय की दुकान चला अपने घर का भरण-पोषण करता है। अब मजबूरन वह घर में कैद है। पिंटू और उसका परिवार बेहद परेशान है। यही वजह है कि अब सभी लोग किसी से बात करने और कुछ भी कहने से बच रहे हैं।चल रही ख़बरों को देख कर पिंटू सिंह की बहन देर रात घर पहुंची थी, उसने भी किसी से बात करने से इनकार कर दिया। पिंटू की बहन सविता सिंह की सुमेरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में शादी हुई थी। भाई और परिवार का हालचाल जानने के लिए कुरारा पहुंची। घर में जाने के बाद उसकी बहन भी बाहर नहीं निकली। इधर, तैनात पुलिकर्मी लगातार यह कोशिश कर रहे हैं कि अब मीडियाकर्मियों को भी पिंटू के परिवार से दूर रखा जाए।हिस्ट्रीशीटर सनी सिंह के खिलाफ सिर्फ कुरारा थाने के रिकार्ड के अनुसार 14 मुक़दमे दर्ज हैं। पुलिस उसे 9 अप्रैल 2023 से लापता भी दिखा रही है। हालांकि, अभी तक हमीरपुर एसपी की तरफ से इस संदर्भ में कोेई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। चर्चा है कि सनी सिंह चार बार जेल में रह चुके एनसीआर के कुख्यात अपराधी सुन्दर भाटी के संपर्क में था। सनी सिंह की भाटी से जान-पहचान कैसे हुई, इसकी डिटेल जानकारी भी पुलिस सार्वजनिक नहीं कर रही है।
डीआरएस  न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment