बीएसए शिक्षकों से महुआबाग स्थित कार्यालय से किये ऑनलाइन संवाद - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

बीएसए शिक्षकों से महुआबाग स्थित कार्यालय से किये ऑनलाइन संवाद

#DRS NEWS 24Live
  

गाजीपुर:रिपोर्ट मोहम्मद कादिर:बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा ऑनलाइन शिक्षक संवाद कार्यक्रम का शुभारंभ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव महुआबाग स्थित कार्यालय से किये।और बीएसए ने बताया कि काफी समय से बेसिक शिक्षा विभाग के प्रवक्ता व प्रशासन से संबंधित कार्यों को गति देने के लिये एक ऐसे एकीकृत मंच की आवश्यकता महसूस की जा रही थी जहां प्रत्येक शिक्षक से नियमित अंतराल पर संवाद स्थापित किया जा सके। इसे देखते हुए यूट्यूब सेंशन के माध्यम से ऑनलाइन शिक्षक संवाद शुरू किया गया है। जिसके द्वारा प्रत्येक सप्ताह में निपुण भारत मॉनिटरिंग सेंटर और प्रेरणा डैशबोर्ड से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर समीक्षा करते हुए विभागीय कार्यों को समय से संपन्न कराने के लिये सीधे अध्यापकों को दिशा निर्देश दिए जा सकेंगे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी नवीन नामांकन डीबिट परिवार सर्वेक्षण से संबंधित समीक्षात्मक चर्चा करते हुए निर्देशित किये कि परिवार सर्वेक्षण के कार्य को 31 मई तक प्रेरणा पोर्टल पर अवश्य अपलोड करें। एवं शिक्षक संकुल वाले सभी विद्यालय निपुण टूलकिट प्रयोग करके जुलाई तक रिपोर्ट प्राप्त करके अपने विद्यालय को निपुण घोषित करें तथा नवीन नामांकन के लिए विद्यालय स्तर पर अभियान चलाकर संबंधित ग्राम सभा के सभी बच्चों का नामांकन कराना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही निपुण भारत अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए एसआरजी रितेश सिंह निपुण विद्यालय टूल किट पर विस्तृत चर्चा करते हुए विद्यालयों को निपुण बनाने हेतु मार्गदर्शन किये
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment