गांजा तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे चार पहिया वाहन नाजायज गांजा तमंचा व नगद बरामद - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

गांजा तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे चार पहिया वाहन नाजायज गांजा तमंचा व नगद बरामद

#DRS NEWS 24Live
गाजीपुर:रिपोर्ट मोहम्मद कादिर: गाँजा तस्कर चढे पुलिस के हत्थे मौके से 02 अदद चार पहिया वाहन मे कुल 39 किलो 500 ग्राम नाजायज गाँजा व अभियुक्तो के पास से 02 अदद तमंचा  02 अदद कारतूस 03अदद मोबाइल फोन व 1050 रुपये नगद बरामद
स्वाट टीम  सर्विंलास टीम व कोतवाली मो0बाद पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गयी कार्यवाही।
वर्तमान समय में नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत  पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह गाजीपुर के कुशल निर्देशन मे जनपद में हो रहे अपराध को रोकने हेतु अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी मो0बाद के कुशल निर्देशन में दिनांक 11.04.2023 को स्वाट टीम  सर्विलास टीम व  कोतवाली मो0बाद की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर कि बिहार की तरफ से 02 अदद चार पहिया वाहन से कुछ लोग भारी मात्रा मे गाँजा लेकर गाजीपुर की तरफ आ रहे हैं जिन्हे यदि सतर्कता के साथ घेरा बन्दी किया जाय तो पकडे जा सकते है सूचना पर उपरोक्त पुलिस टीमों प्र0नि0 धनानन्द त्रिपाठी व0उ0नि0 राजीव कुमार त्रिपाठी स्वाट टीम उ0नि0 प्रभारी रामाश्रय राय उ0नि0 सुनील तिवारी प्रभारी सर्विलांस हेड कांस्टेबल सुजीत सिंह हेड कांस्टेबल विनय सिंह कांस्टेबल चन्दन मणि त्रिपाठी कांस्टेबल अजय प्रसाद कांस्टेबल प्रमोशन कांस्टेबल राकेश सोनकर क0चआ0 ओमप्रकाश सिंह कांस्टेबल अतुल कुमार सिंह कांस्टेबल अजीत कुमार भारती क0चआ0 शिवेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा बहद ग्राम अहिरौली ब्रेकर के पास से गिरफ्तार किया गया क्षेत्राधिकारी मो0बाद को अवगत कराते हुए उनकी मौजूदगी में नियमानुसार तलाशी बरामदगी गिरफ्तारी की गयी और पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्तो द्वारा बताया गया कि दोनो कारो में अवैध गांजा है इसलिए हम लोग भाग रहे थे तथा हम लोग बिहार/उड़िसा से सस्ते दामो पर गाँजा लाकर आस-पास के जिलो में ज्यादा कीमत लेकर बेचते है और उन पैसो से अपना शान-शौक पूरा करते है गिरोह का मुख्य सरगना विपिन सिंह S/O स्व0 रामनगीना R/O गौरा PS सादात जनपद गाजीपुर उम्र 30 वर्ष को सन 2021 में STF व भांवरकोल पुलिस द्वारा गांजा तस्करी में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है  सम्बन्धित थाने पर मु0अ0स0 78/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत करते हुए नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment