अधिवक्ता जेल लोक अदालत तथा उनकी जेल से संबंधित अन्य समस्या पूछी गयी - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

अधिवक्ता जेल लोक अदालत तथा उनकी जेल से संबंधित अन्य समस्या पूछी गयी

#DRS NEWS 24Live
गाजीपुर:रिपोर्ट मोहम्मद कादिर:राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण  लखनऊ के निर्देशों के अनुपालन में आज दिनांक 20.04.2023 को जिला कारागार  गाजीपुर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण  गाजीपुर की पूर्णकालिक सचिव  कामायनी दूबे  द्वारा जेल का निरीक्षण किया गया। बंदियों से निःशुल्क अधिवक्ता  जेल लोक अदालत तथा उनकी जेल अपील से संबंधित अन्य समस्याएं पूछी गयी एवं उनके यथोचित अधिकार हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया तथा बंदियों को उनके संवैधानिक अधिकारों के विषय में विस्तृत जानकारी दी गयी।
जेल अधीक्षक द्वारा बताया गया कि वर्तमान में कुल 1019 बंदी निरूद्ध है। जिसमें 888 पुरूष  44 महिला व 87 अल्पवयस्क है। सुबह का नाश्ता ब्रेड  चाय व दोपहर का भोजन रोटी  चावल अरहर की दाल  सब्जी  आलू पत्ता गोभी  तथा शाम का भोजन रोटी  चावल  चना की दाल  सब्जी  आलू  चौलाई पालक  तथा सायं चाय  बिस्कुट।
सचिव महोदया द्वारा पुरूष एवं महिला बैरक का भी निरीक्षण किया गया तथा जेल के कई बंदियों से बात कर उनकी समस्याओं को समझने के साथ ही उनके निस्तारण का निर्देश दिया। सचिव महोदया ने कारापाल को जिला कारागार में स्थित जेल लीगल क्लीनिक पर विशेष रूप से ध्यान देने के निर्देश दिए ताकि जेल में निरूद्ध बंदियों को समय से व समुचित विधिक सहायता प्राप्त हो सके। कारागार परिसर में साफ-सफाई के लिए निर्देशित किया गया। इस अवसर पर कारापाल श्री रविन्द्र सिंह यादव उपस्थित रहे।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment