वरिष्ठ नागरिकों के भरण पोषण अधिनियम के तहत विधिक साक्षरता शिविर कार्यक्रम का आयोजन - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

वरिष्ठ नागरिकों के भरण पोषण अधिनियम के तहत विधिक साक्षरता शिविर कार्यक्रम का आयोजन

#DRS NEWS 24Live
गाजीपुर:रिपोर्ट मोहम्मद कादिर:उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण  लखनऊ के तत्वाधान में तथा माननीय जनपद न्यायाधीश  गाजीपुर के आदेशानुसार आज दिनांक 28.04.2023 को वरिष्ठ नागरिकों के भरण पोषण अधिनियम 2007 के तहत विधिक साक्षरता शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वृद्धजन आवास वृद्धाश्रम लंगड़पुर  छावनी लाईन  गाजीपुर में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित किया जा रहा है। इस अवसर पर पूर्णकालिक सचिव श्रीमती कामायनी दूबे  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण  गाजीपुर ने वृद्धजन आवास वृद्धाश्रम की पूर्णतयाः जानकारी ली तथा परिसर में साफ सफाई एवं स्वच्छ पानी व मीनू के अनुसार भोजन एवं कपडे़ तथा समुचित प्रबंध हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के लिए दिशा निर्देश दिया गया। प्रबंधक द्वारा चौबीस घण्टे आश्रम में ही रहकर वृद्धजन आवास वृद्धाश्रम का सेवा दे रही है तथा उनके द्वारा यह भी बताया गया कि वृद्धाश्रम को संचालित करने के लिए कर्मचारीगण कार्यरत है। वृद्धजन आवास वृद्धाश्रम में पुरूष और महिला दोनों रहते है। वृद्धाश्रम को देख रेख के लिए विडियों कैमरा एवं विश्राम के लिए पंखा  कुर्सी  टेबल  चौकी आदि की उचित व्यवस्था पाई गयी। वृद्धजन आवास वृद्धाश्रम का मीनू विवरण के अनुसार उनको सप्ताहिक सुबह का नाश्ता  दोपहर का भोजन  शाम का नाश्ता व रात्रि का भोजन के बारे बताया गया तथा मौसमी सब्जी  फल भी दिया जाता है। वृद्धजन आवास वृद्धाश्रम में उनके लिए शामं को भजन संगीत  टेलीविजन की भी व्यवस्था है। प्रबंधक द्वारा बताया गया कि वे गांव गांव के ग्राम प्रधान सरपंच से जनसर्म्पक भी करती है कि अगर कोई वृद्ध बेसहारा हो  कोई देख रेख न करने वाला हो तो वे सूचित कर इस नेक व पुण्य कार्य के भागीदर बन सकते है।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment