बिजली के जर्जर तार से लगी खड़ी फसल गेहूं में आग कई बीघा जलकर राख - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

बिजली के जर्जर तार से लगी खड़ी फसल गेहूं में आग कई बीघा जलकर राख

#DRS NEWS 24Live
आजमगढ़ :अनिल यादव :फूलपुर नगर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा टेऊंगा मैं लगभग 10:30 बिजली के जर्जर तार पर बैठे एक कौवा ने जो उड़ना चाहा और उड़ते ही जर्जर तार आपस में टकराव होने से निकली चिंगारी चिंगारी निकलते ही गेहूं की खड़ी फसल तेज हवा  बह रही थी।बिजली के आपस में टकराव वे जर्जर तार से टकराव होते ही चिंगारी निकलकर खड़ी गेहूं की फसल में जा गिरी चिंगारी गिरते ही खड़ी फसल गेहूं में आग लग गई।आग लगते ही अफरा-तफरी का माहौल। तेज हवा बह का बहाना काफी खतरनाक साबित हुआ।जिसके कारण धीरे-धीरे बिजली के तार से निकली चिंगारी गिरी गेहूं की फसल में गिरते ही आग धीरे-धीरे लगना शुरू हुआ और धीरे-धीरे धुवा तेजी के साथ निकलना शुरू हुआ।
और खेत में अगल-बगल कटाई कर रहे।मजदूरों ने जब देखा की खड़ी फसल में जर्जर तार की वजह से आग लग गई तो।शोर मचाना शुरू कर दिया मजदूरों के शोर मचाने के बाद अगल-बगल वे रोड पर जा रहे राहगीरों की नजर पड़ी खड़ी फसल पर और जलता देख अपनी वाहन को खड़ा रोड के किनारे करके तेज रफ्तार में भागते दिखाई दिए।हालांकि जबकि गेहूं की खड़ी फसल में आग पूरी तरह से लग चुकी थी।कई बीघा हवा की तेज रफ्तार ने जलाकर कर दिया राख।मौजूदा हालत में गेहूं काटने वाली बड़ी मशीन ने तेज रफ्तार में गेहूं की खड़ी फसल काटते नजर दिखाई दे रही है।लेकिन हवा इतना तेज था कि लोग आग बुझाने में काफी जोर आजमाइश कर रहे थे।जबकि सैकड़ों लोग उपस्थित हो गए गेहूं की खड़ी फसल आग से बचाने के लिए हालांकि गेहूं काटने वाली मशीन ने तेज रफ्तार में खड़ी फसल गेहूं को काटना शुरू कर दिया और अपना काम कर रही थी। वही तेज हवा के बहाव में आग की लपटें इतनी तेज हो चुकी कि लोगों की बस की बात नहीं हुई जब कुछ मीडिया कर्मी मौके पर पहुंचे लोगों से वहां पूछताछ किए लोगों ने वहां मौजूद लोगों ने कहा कि सिर्फ जर्जर तार की वजह से आग लगी है या खेला कई वर्षों से खेला खेला जा रहा है आए दिन गर्मी के महीनों में जब खड़ी फसल गेहूं तैयार होता है तभी यही जर्जर तार से चिंगारी निकलती रहती है बताया जा रहा है कि मौके पर एक बीघा से ज्यादा खड़ी फसल गेहूं की जलकर हुई राख वहीं कुछ लोगों ने बताया कि जिनके खेत में आग लगी है वह बहुत गरीब और लाचार किस्म के व्यक्ति है जो दूसरे का खेत अधिया लेकर जोताई बुवाई करते थे और उन्हीं के खेतों में आग लगने की वजह से गरीब लोग पूरी तरह से लाचार हो चुके जब इसकी जानकारी सच्चाई के साथ लेना चाहे तो कुछ लोगों ने सच्चाई बताते हुए कहा कि जब तक बिजली के जर्जर तार को नया नहीं लगता है तब तक ऐसा हादसा होता रहेगा बड़ी मशक्कत के बाद सैकड़ों की संख्या में बहुत ही तेज हवा में लगी गेहूं की फसल में आग के ऊपर काबू पाया लोगों ने लाठी डंडा पानी से आग बुझाया तब जाकर पूरे खेत में लगी आग के ऊपर लोगों ने काबू कर लिया गया। हालांकि कुछ लोगों ने सूचना दी नगर पालिका को लेकिन मौके पर कोई नगरपालिका से सहायता नहीं हो पाई ना ही मौके पर पुलिस प्रशासन उपस्थित हुई और ना ही नगरपालिका के पानी की टंकी व दमकल मौके पर नहीं पहुंच पाए हालांकि नगर पंचायत का चुनाव इस समय जोरों शोरों पर है चुनावी प्रचार प्रसार करने के लिए प्रत्याशी मैदान में खड़े हुए लेकिन खड़ी फसल में आग लगी देखने तक नहीं आए सिर्फ वोट ही उनको चाहिए और गरीबों  पर अत्याचार हो जाए तो उनको हंसी आती रहती है।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment